
पढ़ने के लिए गीता, घर का खाना, पत्नी से मिलने की इजाजत...CBI कस्टडी में केजरीवाल को मिलेगी ये राहत
AajTak
कोर्ट ने कहा कि CBI हिरासत के दौरान केजरीवाल को अपना चश्मा रखने, दवाएं, घर का बना खाना खाने और रोजाना एक घंटा पत्नी और परिजनों से मिलने की छूट रहेगी. केजरीवाल ने जज से कहा कि मैं सोने से पहले गीता पढ़ता हूं, तो मुझे गीता पढ़ने की इजाज़त दी जाए. इस पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को CBI हिरासत के दौरान श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक मुहैया कराने को भी कहा.
शराब घोटाला मामले के मुख्य आरोपियों में से एक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. हालांकि CBI ने केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी थी. सीबीआई के विशेष जज अमिताभ रावत ने आदेश दिया कि केजरीवाल को 29 जून की शाम 7 बजे से पहले अदालत के समक्ष पेश किया जाए. बता दें कि केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से सीबीआई के हेडक्वार्टर ले जाया गया है.
केजरीवाल की हिरासत का आदेश सुनाने के बाद अदालत उठ गई, लेकिन थोड़ी देर बाद कोर्ट फिर बैठी. दरअसल, केजरीवाल आदेश में कुछ रियायत की गुहार लगा रहे थे. इसके बाद अदालत ने हिरासत पर दिए अपने आदेश में कुछ स्पष्टीकरण दिया.
कोर्ट ने केजरीवाल को दी ये राहत
कोर्ट ने कहा कि CBI हिरासत के दौरान केजरीवाल को अपना चश्मा रखने, दवाएं, घर का बना खाना खाने और रोजाना एक घंटा पत्नी और परिजनों से मिलने की छूट रहेगी. केजरीवाल ने जज से कहा कि मैं सोने से पहले गीता पढ़ता हूं, तो मुझे गीता पढ़ने की इजाज़त दी जाए. इस पर राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को CBI हिरासत के दौरान श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तक मुहैया कराने को भी कहा.
सीबीआई की रिमांड अर्जी में क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल की हिरासत की मांग करने वाली सीबीआई की रिमांड अर्जी में कहा गया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति से संबंधित फाइल को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चरम पर होने के दौरान बहुत जल्दबाजी में आगे बढ़ाया गया.सीएम अरविंद केजरीवाल के एडिशनल सेक्रेटरी प्रवेश झा ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने इच्छा जताई है कि आबकारी नीति के मसौदे को तत्काल मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत कराया जाए. अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव ने गेस्ट हाउस बुक कराया था, जहां साउथ ग्रुप के सदस्यों की बैठक हुई थी. आरोपियों की मिलीभगत की पुष्टि इस तथ्य से भी होती है कि सह-आरोपी बुच्चीबाबू, अभिषेक बोइनपल्ली और अरुण आर. पिल्लई 20 मई 2021 को चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली आए थे और 21.05.2021 को नई दिल्ली के क्लेरिजेज होटल के पास गौरी अपार्टमेंट में स्थित उत्तम गैल्वा कंपनी के गेस्ट हाउस में आरोपी विजय नायर, दिनेश अरोड़ा और दिल्ली के कुछ शराब कारोबारियों के साथ बैठक की थी. इस गेस्ट हाउस को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने बुक कराया था.

उत्तर प्रदेश की सियासत में उल्टी गंगा बहने लगी है. मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर हुआ विवाद अब बड़ा मुद्दा बन गया है. जहां खुद अविमुक्तेश्वरानंद के तेवर सरकार पर तल्ख हैं, तो वहीं बीजेपी पर शंकराचार्य के अपमान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर जाकर स्नान करने से उन्हें रोका था.

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.









