
'पठान' पूरी तरह से भारत को अपनी मां के रूप में देखता है, रिलीज से पहले बोले शाहरुख खान
AajTak
'शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज को तैयार है. लेकिन पठान कैसे बनकर तैयार हुई, किंग खान, दीपिका ने एक्शन सीक्वेंस कैसे शूट किए? इन सवालों के जवाब खुद बॉलीवुड के बादशाह ने दे दिए हैं. यशराज फिल्म्स ने शाहरुख का वीडियो जारी किया है, जिसमें एक्टर ने कई राज खोले हैं.
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. चार साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख 'पठान' से पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. फिल्म को लेकर किंग खान का कहना है कि वो 32 साल से एक्शन हीरो बनने का सपना देख रहे थे. अब ये सपना 'पठान' के जरिए पूरा होना जा रहा है.
साकार हो रहा है किंग खान का सपना 'पठान' रिलीज से पहले यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो जारी है. इस वीडियो में किंग खान फिल्म को लेकर अपने दिल की बात कहते दिखे. शाहरुख कहते हैं, 'मैं 32 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो बनने आया था, लेकिन मैं नहीं बन पाया, क्योंकि उन्होंने मुझे एक रोमांटिक हीरो बना दिया. मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था. मेरा मतलब है कि मैं डीडीएलजे से प्यार करता हूं. मैं राहुल, राज और उन सभी अच्छे लड़कों को चाहता हूं, लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि मैं एक एक्शन हीरो हूं. इसलिए मेरे लिए यह मेरा सपना साकार होने जैसा है.'
फिल्म 'पठान' में अपने किरदार के बारे में सुपरस्टार कहते हैं, 'पठान एक सीधा-सादा लड़का है. बहुत सारी कठिन चीजें करता है. मुझे लगता है कि वो शरारती है. वो टफ है, लेकिन वह इसका दिखावा नहीं करता है. वो भरोसेमंद है. वो ईमानदार हैं और मुझे लगता है कि वो पूरी तरह से भारत को अपनी मां के रूप में देखता हैं.'
'पठान' में शाहरुख दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं. दीपिका और शाहरुख़ भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
इसलिये दीपिका हैं परफेक्ट दीपिका के बारे में बात करते हुए शाहरुख कहते हैं, 'फिल्म दीपिका के स्तर के किसी व्यक्ति की जरूरत थी, जो बेशर्म रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को कर सकती है. वो एक्शन भी कर सकती है, जिसमे वो एक लड़के से भिड़ जाती है और उसकी पिटाई करती है. वो इतनी टफ है कि ये सब आसानी से कर सकती है. ऐसा अनूठा कॉम्बिनेशन केवल दीपिका के साथ ही मिल सकता था. एक एक्शन फिल्म की हीरोइन के हिसाब से यह कई परतों वाला कैरेक्टर है.'
'पठान' आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. 'पठान' 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











