
पठान की रिलीज से पहले ट्रेंड हुआ Don 3, क्या शाहरुख खान करेंगे डबल धमाल?
AajTak
फरहान अख्तर ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट के बैनर तले शाहरुख खान की डॉन और डॉन 2 बनी थी. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहान और शाहरुख मिलकर डॉन 3 लाने वाले हैं. इस बीच खबर आई है कि फरहान एक नई फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कुछ ही दिनों बाद बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. चार सालों के बाद शाहरुख सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. सोशल मीडिया के साथ-साथ थिएटरों में भी सिर्फ उनका ही नाम सुनने को मिल रहा है. कोरोना काल के बाद शायद ये पहली बार है जब किसी सुपरस्टार की फिल्म को लेकर इतना उत्साह दर्शकों और फैंस के बीच देखने मिल रहा है. लेकिन अब 'पठान' की रिलीज से पहले डॉन 3 (Don 3) ट्रेंड हो रही है.
डॉन 3 लेकर आ रहे शाहरुख खान?
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट (Excel Entertainment) के बैनर तले शाहरुख खान की डॉन (Don) और डॉन 2 (Don 2) बनी थी. फरहान ने इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन किया था. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहान और शाहरुख मिलकर डॉन 3 लाने वाले हैं. इसके अलावा फैंस भी इस फिल्म की डिमांड काफी सालों से कर रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि फरहान अख्तर एक नई फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं.
ट्विटर पर ट्रेंड #Don3
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, 'एक्सेल एंटरटेनमेंट कल कुछ बहुत बड़ा ऐलान करने वाला है. क्या आप सोच सकते हैं क्या.' इस ट्वीट के आने के बाद यूजर्स ने डॉन 3 का नाम लेना शुरू कर दिया है. कुछ का कहना है कि अगर ये फिल्म आ जाए तो सपना पूरा हो जाए. तो वहीं कई उम्मीद कर रहे हैं कि डंकी के बाद सीधा उन्हें डॉन 3 देखने को मिले. सुमित ने अपने दूसरे ट्वीट में हिंट देते हुए कहा कि एक फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट होगा.
"We Want Don 3!!" Our SRK Warrior, @viiikashere At @FarOutAkhtar's concert in Aurangabad 🔥#ShahRukhKhan #Pathaan pic.twitter.com/KQUh4CJLrJ













