
पटना शुक्ला-लुटेरे से क्रू तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर
AajTak
बॉलीवुड में इस साल कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के साथ तैयार हैं. ऐसे में इस हफ्ते पटना शुक्ला, लुटेरे सहित अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए. डालिए इन सभी पर एक नजर.
बॉलीवुड में इस साल कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज के साथ तैयार हैं. ऐसे में इस हफ्ते पटना शुक्ला, लुटेरे सहित अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए गए. साथ ही करीना कपूर और तब्बू की आने वाली फिल्म क्रू का नया ट्रेलर भी सामने आया. डालिए इन सभी पर एक नजर.
पटना शुक्ला
फिल्म पटना शुक्ला का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इसमें रवीना टंडन एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो एक वकील भी है. फिल्म में रवीना को स्कूल के बच्चों की मदद करते देखा जाएगा. ट्रेलर में एक लड़की रवीना टंडन के पास शिकायत लेकर आती है कि उसका एग्जाम काफी अच्छा हुआ था, लेकिन उसको फेल कर दिया गया. बाद में पता चलता है कि जो विद्यार्थी पास नहीं हो पाते उनकी मार्कशीट बदल दी जाती है. ऐसे में वो सिस्टम से लड़ाई लड़ेंगी. ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर 29 मार्च को रिलीज होगी.
रुसलान
एक्टर आयुष शर्मा की नई फिल्म रुसलान का टीजर इस हफ्ते सामने आया. आयुष को इसमें दमदार एक्शन अवतार में देखा गया. उनके अलावा टीजर में जगपति बाबू, जहीर इकबाल और सुश्री मिश्रा भी थीं. रुसलान को करण ललित बुटानी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फतेह

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











