
पटना विश्वविद्यालय के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मुख्य आरोपी चंदन कुमार गिरफ्तार, परीक्षाएं स्थगित
AajTak
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने इस सनसनीखेज वारदाते के बारे में बताया कि पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने ही बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी. चंदन कुमार ही इस मामले में मुख्य आरोपी है.
Harsh Raj Murder Case Patna: बिहार में पटना विश्वविद्यालय के एक छात्र की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. मंगलवार को बिहार पुलिस ने दावा किया कि उसने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी.
22 साल का हर्ष राज लॉ कॉलेज परिसर के बीएन कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र था. पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज परिसर में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अब उसकी नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र और पटना के बिहटा निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस ने दावा किया कि पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल में रहने वाले चंदन कुमार ने ही बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या की साजिश रची थी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा ने इस सनसनीखेज वारदाते के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि चंदन कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी है. उससे आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच पड़ताल चल रही है.
पटना के SSP राजीव मिश्रा के मुताबिक, यह खौफनाक वारदात उस वक्त अंजाम दी गई थी, जब 22 वर्षीय छात्र हर्ष राज दोपहर में अपने परीक्षा केंद्र से बाहर आ रहा था. वह लॉ कॉलेज परिसर में अपनी स्नातक परीक्षा देने गया था और तभी छात्रों के एक गुट ने उसकी पिटाई कर दी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया था.
मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पटना पुलिस की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, वारदात के तुरंत बाद इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस ने एक एसआईटी (SIT) का गठन किया था और जिसने साजिश रचने वाले चंदन कुमार को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, चंदन कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही उसने इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान भी उजागर कर दी है. एसएसपी मिश्रा के अनुसार, 'प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई होगी. हालांकि, घटना का सही कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










