
पंजाब: चंडीगढ़ में ठेले से हेड कांस्टेबल चुरा रहा था अंडा, वीडियो वायरल, सस्पेंड
AajTak
पंजाब के चंडीगढ़ में ठेले से अंडे चुराते हुए हेड कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में चोरी करते हुए हेड कांस्टेबल साफ दिख रहा है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
यूं तो पुलिस का काम चोरी और अपराध रोकना है लेकिन जब पुलिस ही चोरी पर उतर आए तो क्या हो? जाहिर तौर पर सोशल मीडिया के इस जमाने में अगर वारदात कैमरे में कैद हो रही है, तो ऐसे 'चोर पुलिस' का बचना मुश्किल है. पंजाब पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के साथ कुछ ऐसी ही घटना हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद उसे चोरी के इल्जाम में सस्पेंड कर दिया गया. A video went viral wherein HC Pritpal Singh from @FatehgarhsahibP is caught by a camera for stealing eggs from a cart while the rehdi-owner is away and putting them in his uniform pants. He is suspended & Departmental Enquiry is opened against him. pic.twitter.com/QUb6o1Ti3I दरअसल पंजाब पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की ऐसी ही एक वारदात कैमरे में कैद हुई है, जिसमें सड़क के किनारे खड़े एक ठेले से वह अंडा चुराते हुए दिख रहा है. यह फुटेज सोशल मीडिया पर किसी यूजर ने अपलोड कर दी, जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. हेड कांस्टेबल की पहचान प्रीतपाल सिंह के तौर पर हुई है, जो पंजाब के फतेहगढ़ साहिब पुलिस स्टेशन में तैनात है.
झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








