
नौकर ने मकान मालिक को घर से धक्का देकर निकाला, बोला- इस घर का मालिक मैं हूं
AajTak
'अब मैं हूं इस घर का मालिक'. यह बोलकर नौकर ने मकान मलिक को घर से निकाल दिया. घर की मालकिन अपनी बहन की मौत के बाद करीब तीन माह बाद अपने परिवार के साथ लाखनऊ वापस आईं तो नौकर अमित ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया. पीड़िता परिवार ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी और मकान खाली करवाया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन महीने बाद मुंबई से लौटे मकान मालिक को नौकर ने धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. नौकर ने मालिक से कहा कि 'अब मैं हूं इस घर का मालिक'. यह सुनकर मकान मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित परिवार ने तुरंत ही इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नौकर समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक भारती धंजल मुंबई में अपनी बेटी, बेटे और पति निर्मल के साथ रह रही थी. इंदिरा नगर के शक्तिनगर में उनका मकान था जहां उनकी बहन कुमारी विद्या सिंह की बीमारी के बाद मौत हो गई थी. घर में नौकर अमित और उसका परिवार रहता था वो कई वर्षों से यहां काम कर रहा था. परिवार के सभी लोग राधा सिंह के अंतिम संस्कार के बाद मुंबई लौट गए. जिसके बाद उसे लगने लगा कि अब कोई वापस नहीं आएगा.
बहन की मौत के बाद करीब तीन माह बाद भारती धंजल अपने परिवार के साथ लाखनऊ वापस आईं तो नौकर अमित ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया से मदद मांगी. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि नौकर अमित ने बाराबंकी के रहने वाले दबंग महेंद्र सिंह के साथ मिलकर मकान पर कब्जा कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद मकान खाली करा दिया.
मकान मालकिन भारती के मुताबिक घर में वो भी रहते थे बच्चों की शादीके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. छुट्टियों में बच्चे यहां आकर रहते थे. इस घर से उनके कई सपने जुड़े हैं, घर वापस मिलने के बाद वो सब बेहद खुश हैं. ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मोर्डिया ने बताया पीड़ित परिवार उनसे मिला था और उन्होंने बताया कि नौकर ने मकान पर कब्जा कर लिया है. जांच के बाद पता चला कि नौकर के अलावा उसका एक साथी महेंद्र सिंह भी इसमें शामिल है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई और उनका मकान वापस दिला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.







