
नेशनल अवॉर्ड विनर करेगा बिग बॉस OTT में एंट्री, कौन है ये हैंडसम हंक?
AajTak
राकेश ने साल 2011 में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की थी. हालांकि उनकी ये शादी लंबी नहीं टिक सकी. फरवरी 2019 में उन्होंने शादी की. तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग बनी हुई है. वे दोनों अभी भी दोस्त हैं.
टीवी एक्टर राकेश बापत बिग बॉस ओटीटी के नए कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. राकेश बापत की एंट्री का प्रोमो वूट के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. राकेश बापत को फिल्म तुम बिन के लिए जाना जाता है. चॉकलेटी लुक्स वाले राकेश के बिग बॉस में आने से उनकी फीमेल फैंस में एक्साइटमेंट तेज हो गई है. राकेश अपने प्रोमो वीडियो में पेंटिंग और मूर्तिकला करते दिखते हैं. राकेश का चेहरा प्रोमो में रिवील नहीं किया गया है. लेकिन राकेश की आवाज, उनका शौक, साइड प्रोफाइलल देख मालूम पड़ता है कि राकेश बापत बिग बॉस में दिखने वाले हैं.More Related News













