
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद सामने आया कंगना का पहला रिएक्शन, कहा- शुक्रिया
AajTak
एक्ट्रेस को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
अपने बेबाकीपन के लिए मशहूर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी फिल्म थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा की. फैन्स को कंगना द्वारा ये सरप्राइज मिले अभी थोड़ा ही समय बीता था की एक्ट्रेस की तरफ से एक और बड़ा सरप्राइज आ गया. सोमवार के दिन आयोजित हुए 67वें नेशनल अवॉर्ड समारोह में कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. #NationalFilmAwards #NationalAwards2019 #Manikarnika #Panga pic.twitter.com/nNlF7YEa3E कंगना रनौत ने वीडियो में प्रसून जोशी, शंकर एसान लॉय, समेत अपनी दोनों फिल्मों की कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा कंगना ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड की ज्यूरी, ऑडियंस, फैन्स, अपनी फैमिली, अपनी लीगल टीम और अकाउंट टीम समेत सभी का शुक्रिया अदा किया. कंगना रनौत इस दौरान काफी प्रसन्न नजर आईं.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












