
निर्देशक ने प्रिंयका चोपड़ा से की थी ये घटिया डिमांड, सलमान खान ने संभाली थी सिचुएशन
AajTak
प्रियंका चोपड़ा की किताब में एक किस्सा ये भी उजागर किया गया है कि किस तरह उन्हें एक कामुक गाने के लिए अपने इनर वियर उतारने के लिए कहा गया था.
प्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड इसी हफ्ते लॉन्च की गई है. किताब अपनी रिलीज के साथ ही भारत और अमेरिका में खूब पॉपुलर हो गई है. किताब में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे तमाम खुलासे किए हैं जिनके चलते लोग इस किताब को खूब चाव लेकर पढ़ रहे हैं और इसकी बिक्री का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. प्रियंका चोपड़ा की किताब में एक किस्सा ये भी उजागर किया गया है कि किस तरह उन्हें एक कामुक गाने के लिए अपने इनर वियर उतारने के लिए कहा गया था. बात तब की है जब प्रियंका अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं. हालांकि इस घटना के दौरान सलमान खान उनके लिए एक एंजेल के तौर पर अपीयर हुए. सलमान खान ने इस सिचुएशन को न सिर्फ संभाला बल्कि पीसी को इस सिचुएशन से बचाया भी.More Related News













