
ननद की शादी में Mira Rajput ने लूटी महफिल, डेढ़ लाख के लहंगे में लगीं गॉर्जियस
AajTak
मीरा ने अपनी सोलो फोटोज शेयर करने से पहले पति शाहिद के साथ एक फोटो शेयर की थी. आइवरी व्हाइट लहंगे में मीरा और ब्लैक ट्रेडिशनल लुक में शाहिद कपूर एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. इस तस्वीर पर शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने अपने बहू-बेटे पर प्यार लुटाते हुए लिखा 'मेड फॉर इच अदर'.
शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने 2 मार्च को मयंक पाहवा से शादी कर ली. यह शादी महाबलेश्वर में हुई जिसमें परिवार के सदस्य, दोस्त और नजदीकी लोग ही शामिल हुए थे. शादी में शाहिद भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें मीरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












