नकल विहीन परीक्षा, माफिया पर सख्ती...बीजेपी की गुड गवर्नेंस का पहला चेहरा थे कल्याण सिंह
AajTak
कल्याण सिंह सख्त निर्णय लेने और उस पर टिके रहने के लिए जाने जाते थे. सूबे की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने और गुड-गवर्नेंस क्या है, यह कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए करके दिखाया था. उन्होंने यूपी में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नकल विहीन परीक्षा कराने का कदम उठाया तो अपराधियों और माफियाओं पर सख्त शिकंजा कसने का भी काम किया था.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया है. वे कई कामों के लिए याद किए जाएंगे. जब उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री का पद संभाला था तो प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में नकल को बोलबाला था. सपुस्तकीय प्रणाली का भी प्रयोग किया जा चुका था. कानून-व्यवस्था के भी हाल बुरे थे. लेकिन कल्याण सिंह ने गुड गवर्नेंस का ऐसा पाठ पढ़ाया कि उनके पहले कार्यकाल को आज भी नजीर माना जाता है.कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.