
नई फिल्मों के बीच तीसरे वीकेंड में भी डटी रही Hrithik Roshan की Fighter, पहुंची 200 करोड़ पार
AajTak
उम्मीद से फीकी शुरुआत करने वाली 'फाइटर' को बाद के हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म सामने न होने का फायदा मिला. शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आने के बाद कमाई पर असर जरूर आया है. मगर 'फाइटर' एक दमदार फाइनल कलेक्शन की तरफ बढ़ती नजर आ रही है.
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में तो दमदार कलेक्शन किया. लेकिन पहले सोमवार के बाद से फिल्म की कमाई ऐसे गिरनी शुरू हुई कि फिर फिल्म का आगे का सफर मुश्किल लगने लगा.
भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म कही जा रही 'फाइटर' 200 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म है. फिल्म को रिव्यू काफी सॉलिड मिले और जनता से मिल रहा वर्ड ऑफ माउथ भी इसके फेवर में रहा. इसके बावजूद पहले ही सोमवार से 10 करोड़ के मार्क से भी कम कमाई करना 'Fighter' के लिए नुकसान पहुंचाने वाला रहा. तीसरे वीकेंड में, नई फिल्मों के सामने डटे रहकर ऋतिक-दीपिका की फिल्म ने एक बड़ा कमाल कर दिया है.
तीसरे वीकेंड में 'फाइटर' की फाइट पहले हफ्ते के वर्किंग डेज में फिल्म ने हर दिन 9 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन किया. लेकिन दूसरा शनिवार फिल्म के लिए बड़ी जंप लेकर आया. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे शुक्रवार को 6 करोड़ कमाने वाली 'फाइटर' ने, शनिवार को 80% का जंप लिया और 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म ने 13 करोड़ कमाकर, दूसरे वीकेंड में 29 करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटाया.
नया सोमवार फिर से कमाई में गिरावट लेकर आया लेकिन गुरुवार तक फिल्म 3 करोड़ रुपये की रेंज में कमाती रही. शुक्रवार को नई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के आने के बाद ऋतिक की फिल्म में बॉक्स ऑफिस ड्रॉप आया और इसने 1.75 करोड़ कमाए. मगर शनिवार से फिर जंप मिली और इसका कलेक्शन बढ़कर, पिछले दिन के दोगुने से भी ज्यादा, 3.65 करोड़ रुपये हो गया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि रविवार को फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
200 करोड़ पार पहुंची ऋतिक की फिल्म तीसरा वीकेंड खत्म होने के बाद 'फाइटर' का नेट इंडिया कलेक्शन 205 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 'फाइटर' ऋतिक की तीसरी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन किया है. दीपिका के खाते में ये 200 करोड़ वाली चौथी फिल्म है.
पहले दो हफ्ते में कोई बड़ी रिलीज सामने न आने का फायदा 'फाइटर' को खूब मिला है. 'फाइटर' का ट्रेलर कुछ ऐसा था कि दर्शकों को इससे एक और भारत-पाकिस्तान करने वाली फिल्म जैसा वाईब मिला, जिसने शायद शुरुआत में दर्शकों को थोड़ा सा निराश किया. लेकिन रिव्यूज में ये बात बार-बार आई कि फिल्म का कंटेंट ट्रीट गंभीरता से किया गया है और इसकी कहानी सिर्फ दोनों देशों के पंगे को भुनाने वाली नहीं है, इसमें इमोशनल गहराई भी है. बाद के दिनों में दर्शक भी रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ को मानकर फिल्म देखते नजर आ रहे हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












