
धांसू चलने वाला ये छोटा बिजनेस... डिमांड नहीं कर पाएंगे पूरी, हर महीने 2 लाख रुपये कमाई!
AajTak
Small Business Tips: देखा जाए तो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, गिफ्ट हों, मोोबाइल, टीवी, जूते या फिर अन्य कोई प्रोडक्ट सभी की पैकेजिंग में ज्यादातर गत्ते से बने बॉक्स का ही इस्तेमाल ही होता है.
अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं, बिजनेस करने का मूड बनाया है, तो बहुत कम निवेश से ये इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं. आप गत्ते के बॉक्स (कार्टन) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. देश में कार्टन की डिमांड दिनोदिन बढ़ती जा रही है. क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का क्रेज तेजी से बढ़ा है.
दरअसल, छोटे-से-छोटे सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की वजह से देश में कार्टन का इस्तेमाल भी काफी अधिक बढ़ा है. कार्टन की डिमांड (Cartoon Demand) बढ़ने से इस कारोबार से जुड़े लोगों की कमाई भी खूब हो रही है. ऐसे में ये बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
कार्टन की मार्केट में खूब डिमांड मार्केट में जिस तेजी से पैकेजिंग के लिए कार्टन की डिमांड बढ़ रही है. अगर आप मेहनत, लगन और समर्पण के साथ बढ़िया मार्केटिंग स्किल अपनाकर ये बिजनेस शुरू करते हैं, तो फायदे का सौदा साबित हो सकता है. देखा जाए तो छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, गिफ्ट हों, मोोबाइल, टीवी, जूते या फिर अन्य कोई प्रोडक्ट सभी की पैकेजिंग में ज्यादातर गत्ते से बने इन बॉक्स का ही इस्तेमाल ही होता है.
भारत में जैसे-जैसे ऑनलाइन शॉपिंग का विस्तार हो रहा है, इस कार्टन का बिजनेस भी तेजी बढ़ोतरी देखी जा रही है. कंपनियां भी इस बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने मन-मुताबिक, डिजाइनर या प्रोडक्ट से शेप के अनुसार कार्टन तैयार करने का ऑर्डर देती हैं और इसके लिए पैसे भी खूब देती हैं.
सरकार भी करती है मदद जैसा कि किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका मार्केट रिसर्च और उसकी हर बारीकी के बारे में जान लेना बेहद जरूरी होता है, तो इस Cartoon Business को शुरू करने से पहले भी आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारियां होना जरूरी है. इसके प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक के बारे में पूरी नॉलेज आपके बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने में काम आ सकती है. इसके लिए कई ऐसे इंस्टीट्यूट भी हैं, जो शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं, ये 3-6-12 महीने तक के कोर्स इस बिजनेस की हर बारीकी को समझाने में मददगार हो सकते हैं.
फैक्ट्री स्टार्ट करने से पहले करना होगा ये काम गत्ते के बॉक्स यानी कार्टन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब 5,500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी, जहां फैक्ट्री लगानी होगी. इसे शुरू करने से पहले आप MSME रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको सरकार की ओर से मुहैया कराई जाने वाली मदद भी आसानी से मिल सकती है. इनके अलावा आपको फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ सकती है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










