
'धर्म की बात करते हैं, लेकिन सोच घटिया', बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, जाहिर की नाराजगी
AajTak
रणवीर इलाहबादिया के बयान पर मचे बवाल के बाद सिंगर बी प्राक ने उनके पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने रणवीर के बयान के घटिया बताते हुए रिक्वेस्ट की कि ऐसी बातें न करें. इंडियन कल्चर को बढ़ावा दें.
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया इंडियाज गॉट लेटेंट शो में दिए अपने बयान को लेकर जबरदस्त बैकलैश झेल रहे हैं. अब तो उनके काम पर भी इसका असर दिखने लगा है. अपने पॉडकास्ट के लिए फेमस रणवीर के माफी मांग लेने के बावजूद गेस्ट उनके शो में आने के लिए मना कर रहे हैं.
इसकी जानकारी खुद सिंगर बी प्राक ने दी. बी प्राक ने वीडियो शेयर कर बताया कि वो अगले हफ्ते उनके पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे. उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है. सिंगर ने कहा कि वो उनके दिए कमेंट से खुश नहीं है.
बी प्राक ने कैंसिल किया शो
मैं बीयर बाइसेप्स के एक पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन हमने वो कैंसिल कर दिया है. क्योंकि आपको पता है कि उसकी कितनी घटिया सोच है. उसने कैसे शब्द यूज किए हैं, समय रैना के शो पर. ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है. ये हमारा कल्चर ही नहीं है. ये आप हमें अपने पैरेंट्स की कौन-सी कहानी बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तरीके की बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है?
ये कॉमेडी बिल्कुल नहीं है. ये स्टैंड-अप कॉमेडी है ही नहीं. लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन-सी जेनरेशन है? मुझे समझ ही नहीं आ रहा है. इसके बाद उन्होंने कॉमेडियन मनदीप सिंह का जिक्र करते हुए कहा- इसमें एक सरदारजी भी आते हैं. सरदारजी आप सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं? मम्मी कैसी हैं? आपका दिमाग ठीक तो है? आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को? वो सरदारजी अपने इंस्टाग्राम पर डालते हैं, हां मैं गालिया देता हूं, इसमें क्या प्रॉब्लम है, हमें प्रॉब्लम है और रहेगी.
'रणवीर की घटिया सोच'

कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' रिलीज हो गई है. ये उनकी 2015 की हिट फिल्म की सीक्वल है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत ओपनिंग की. सोशल मीडिया पर इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कहानी में कपिल शर्मा का किरदार तीन अलग-अलग धार्मिक शादियों में फंसा हुआ है, जो कॉमेडी और उलझन से भरपूर है.












