
धर्मेंद्र के लिए रो पड़ीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, मांगी दुआ, बोलीं- भगवान उन्हें 100 साल की उम्र दे
AajTak
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन हैं. वो धर्मेंद्र के लिए दुआ मांग रही हैं कि एक्टर जल्दी ठीक हो जाएं. धर्मेंद्र की सेहत के बारे में बात करते हुए वो काफी इमोशनल भी होती दिखीं.
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर पूरे देश में दुआएं मांगी जा रही हैं. हर कई एक्टर की हेल्थ को लेकर चिंता में है. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी धर्मेंद्र के जल्दी ठीक होने की दुआ की है. धर्मेंद्र की हेल्थ के बारे में बात करते हुए सुनीता इमोशनल भी होती दिखीं.
धर्मेंद्र के लिए सुनीता ने मांगी दुआ
दरअसल, यूट्यूब व्लॉग में सुनीता ने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने सुनीता से धर्मेंद्र संग उनकी खूबसूरत मेमोरी बताने को कहा. इसपर सुनीता ने कहा कि धर्मेंद्र उनकी जान हैं. उन्होंने एक्टर संग एक शो भी किया था, जिसमें उन्होंने उनके साथ डांस किया था.
धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए सुनीता बोलीं- वो तो मेरी जान हैं, धरम जी. उनके साथ मैंने शो किया था. हम दोनों ने डांस भी किया था. वो मेरे बचपन के क्रश हैं और मुझे बहुत पसंद हैं. मैं दुबई से वापस आई हूं. मुझे उधर ही खबर मिली थी कि वो ICU में हैं. आप विश्वास नहीं करोगे, मैं इवेंट में जा रही थी. पकर मैं इतना रोई.
'मेरी बेटी का फोन आया. मैं इतना रोई कि मेरी हालत खराब हो गई. मैं जब एयरपोर्ट भी आई तो मीडिया ने मुझसे पूछा. मैं माता रानी से प्रार्थना कर रही हूं कि माता रानी उनको स्वस्थ रखे, मस्त रखे. मैंने ये भी बोला था कि पंजाबी हैं, कभी हार नहीं मानेंगे. हमारी फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन एक ही हैं. वो हैं धरम जी. भगवान उन्हें 100 साल की उम्र दे. मेरी भी उम्र भगवान उन्हें दे दे.' सुनीता आगे बोलीं- हमारी पूरी इंडस्ट्री में उनसे ज्यादा सुंदर, उनसे ज्यादा सीधा कोई आदमी नहीं है. मैं हमेशा चाहती हूं कि धरम जी को मेरी उम्र भी लग जाए. धरम जी को बहुत ज्यादा प्यार. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं.
कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










