
दो मर्दों की अनोखी Love Story, एक की उम्र 52 और दूसरे की 98, बताया कैसे हुआ प्यार
AajTak
इनका कहना है कि सात साल पहले इनकी ऑनलाइन मुलाकात हुई. तभी इन्हें अपना सच्चा प्यार मिल गया. इनमें से एक की उम्र 52 साल है. जबकि दूसरे की उम्र 98 साल है.
आपने तमाम तरह की प्रेम कहानियों के बारे में सुना होगा. लेकिन ऐसी कहानी के बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी. इनकी उम्र में 46 साल का फासला है. और ये दोनों ही पुरुष हैं. इनमें एक की उम्र 52 साल है और दूसरे की 98 साल. इनका कहना है कि सात साल पहले इनकी ऑनलाइन मुलाकात हुई. तभी इन्हें अपना सच्चा प्यार मिल गया. जिनकी उम्र 52 साल है, उनका नाम इवान है. वो पेशे से एक म्यूजिशियन हैं. जबकि 98 साल के बुजुर्ग का नाम बिल है.
इवान और बिल की मुलाकात वरिष्ठ नागरिकों की डेटिंग वेबसाइट सिल्वर डैडीज पर हुई थी. दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए उसी वक्त प्रेम जाग गया. अब ये कपल अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ही घर में साथ रहता है. इवान का कहना है कि दोनों बाकी कपल्स की तरह ही रहते हैं. इस कपल ने हाल में ही यूट्यूब स्टार मैट कुलेन को इंटरव्यू दिया है. वो Our Queer Life series चला रहे हैं. यहां कपल ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. इवान कई साल से डिटेंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. बिल ने उनसे आगे से खुद को डेट करने को कहा था.
दोनों ने साथ में लंच करने की योजना बनाई. बिल का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार इवान को देखा तो वो देखते रह गए. उनका कहना है, 'जब मैंने उसे अपनी तरफ आते देखा, मैं उसकी मेल ब्यूटी को देखता रह गया. मैं उससे बाहर नहीं निकल पा रहा था. जब हम मेरे अपार्टमेंट में गए तो उसने मुझे किस किया. तब मुझे अहसास हुआ कि यही वो शख्स है, जो मुझे हमेशा से चाहिए था और आज भी यही महसूस करता हूं.'
वहीं इवान का पहली मुलाकात को लेकर कहना है, 'मुझे जरूर कहना चाहिए, वो शब्द जो मेरे दिमाग में आए. जब वो अपनी बिल्डिंग से बाहर आया. और मेरे मुह से निकला, "हे भगवान, वो बहुत खूबसूरत है." मुझे वो बहुत खूबसूरत लगा.'
बिल का कहना है कि वो 10 भाई बहन वाले परिवार से आते हैं. वो 9वें नंबर की संतान थे. उन्हें दूसरे विश्व युद्ध के समय नौसेना में भर्ती होने के वक्त पता चला था कि वो गे हैं. यहां वो एक शख्स से मिले. लेकिन वो बाद में अपने राज्य वापस चला गया था. उसके बाद वो दोबारा नहीं मिला. इसके बाद अपना इलाज कराने के लिए वो 50 से 60 डॉक्टरों से पास गए. वो चाहते थे कि पुरुषों के प्रति उनकी चाहत के कारण वो जीवनभर बिना प्यार के रहेंगे.
इसके बाद वो एक महिला से मिले. जिसके साथ उनकी शादी 53 साल चली, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. बिल कहते हैं कि वो अब भी पुरुषों को पसंद करने की अपनी फीलिंग खत्म नहीं कर पाए थे. तभी उनके थेरपिस्ट ने उन्हें इस डेटिंग वेबसाइट पर जाने को कहा. यहां वो इवान से मिले. शुरुआत में वो खुश नहीं थे, क्योंकि जितने भी युवा उनमें दिलचस्पी दिखा रहे थे, वो उनके पैसों के कारण दिखा रहे थे. उन्होंने कुछ लोगों को डेट भी किया और पैसे भी दिए. लेकिन जब इवान से मिले तो मानो सब बदल गया.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










