
दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का कटा टिकट, खट्टर और पीयूष गोयल पर दांव... बीजेपी की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें
AajTak
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम को उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई खास और बड़े नामों को तरजीह मिली है. इसमें अनुराग ठाकुर, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर और पीयूष गोयल का नाम शामिल है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि इस बार पहले की तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई, बल्कि सीधे उम्मीदवारों की सूची जारी हुई. इस लिस्ट में बीजेपी ने कई दांव खेले हैं. 10 राज्यों की 72 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन खास बात है कि पार्टी ने जहां तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को इस लिस्ट में जगह दी है तो वहीं दो पूर्व सीएम का पत्ता भी कटा है. कई राज्यों में कुछ नए चेहरों को भी तरजीह मिली है तो कहीं पर पुराने नामों पर ही भरोसा जताया गया है. बीजेपी की इस दूसरी लिस्ट में कहां किसे मिली तवज्जो और क्या बनी है रणनीति इन सारी बारीक बातों पर डालते हैं एक नजर-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दूसरी लिस्ट में मिली जगह जैसे ही लिस्ट सामने आई तो इसमें सबसे बड़ा नाम देश में सड़क परिवहन मंत्रालय संभालने वाले नितिनगडकरी का ही रहा. नितिन गडकरी को फिर से नागपुर से ही बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. गडकरी का नाम इसलिए अहम है, क्योंकि पहली लिस्ट में नाम न होने पर उद्दव ठाकरे लगातार सियासी गेम खेलने लगे थे. गडकरी को बीजेपी छोड़कर अपने साथ आने और चुनाव लड़ने का खुला ऑफर देने लगे थे, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने उद्धव ठाकरे को चिंता न करने को कहा था. अपनी बात का उद्धव ठाकरे को दूसरी सूची से जवाब भी मिल गया है.
बीजेपी की पूरी दूसरी लिस्ट यहां देखें
PDF देखें
पीयूष गोयल को भी मिली उम्मीदवारी इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम पीयूष गोयल का है. राज्यसभा से आने वाले पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर से उतारा गया है, जहां से गोपाल शेट्टी का टिकट कटा है. लिस्ट में नाम आते ही पीयूष गोयल ने लिख दिया है कि गोपाल शेट्टी से फोन पर बात करके आशीर्वाद ले लिया है.
हमीरपुर से लड़ेंगे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. 2007 से लगातार हमीरपुर जीत रहे अनुराग ठाकुर पांचवीं बार ये सीट जीतने के लिए उतारे गए हैं. चौथा बड़ा नाम गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी का है. बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को गढ़वाल सीट से टिकट मिलने का मतलब ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का टिकट कट गया है. बलूनी 26 साल की उम्र से सक्रिय राजनीति में हैं.

केरल के कोल्लम में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 66 का हिस्सा धंसने से चार गाड़ियां फंसी हैं. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है. कांग्रेस ने इस हादसे का वीडियो जारी कर के राज्य सरकार पर कड़ी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह राजमार्ग एक टाइम बम की तरह है, जो कभी भी और कहीं भी टूट सकता है, जिससे राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की जान को खतरा होगा.

इंडिगो संकट के बीच देशभर में कई रूटों पर अचानक बढ़े हवाई किरायों को लेकर यात्रियों की नाराजगी बढ़ गई थी. अब केंद्र सरकार ने खुद दखल देते हुए एअरलाइंस की मनमानी रोकने के लिए सख्त कदम उठा लिया है. विमान किराए की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एअरलाइंस को निर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा है कि तय सीमा से ज्यादा किराया ना लिया जाए.

ठाणे में एक 78 साल के बुजुर्ग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हो गए. व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लालच भरे ऑफर देकर आरोपी ने वरिष्ठ नागरिक को झांसा दिया और 21 बार में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए. पैसे मांगने पर आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंडिगो एयरलाइंस में व्यापक परिचालन दिक्कतों और घरेलू उड़ानों के अचानक रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट में एक पत्र याचिका (Letter Petition) भेजी गई है. अधिवक्ता अमन बंका ने सीजेआई से इस जन समस्या का स्वत: संज्ञान लेने और सीधा दखल देने का आग्रह किया. याचिका में कहा गया है कि यह संकट लाखों लोगों को प्रभावित कर रहा है.

इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनकी फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एक सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है कि इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट की स्थिति की जांच कर लें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक इंतजार करें, उसके बाद कुरान पढ़ा जाएगा और शिलान्यास कार्यक्रम शुरू होगा. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरा सहयोग मिलने की बात कही. वहीं, BJP नेता दिलीप घोष ने हुमायूं कबीर पर मुस्लिम वोट बैंक साधने का आरोप लगाया और कहा कि राम मंदिर बन चुका है, अब बाबरी मस्जिद को भूल जाना चाहिए.

बिहार के अररिया में यूपी की रहने वाली शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि जिन शूटरों को 3 लाख रुपये में सुपारी दी गई थी, उनका निशाना दरअसल कोई और महिला टीचर थी. पति पर अफेयर के शक में एक महिला ने यह साजिश रची, लेकिन घटना वाले दिन टारगेट टीचर स्कूल नहीं आई और उसी स्कूटी से जाने वाली शिवानी को शूटरों ने गोली मार दी.

आर्म्स डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी. बता दें कि PMLA के तहत इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी इस साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया था.

पंजाब जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों का मुद्दा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. विपक्ष का आरोप है कि आम आदमी पार्टी लोकल बॉडी इलेक्शन में सरकारी तंत्र का दुरपयोग कर रही है. बीजेपी और अकाली दल के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाईकोर्ट में चुनावों को लेकर एक याचिका दायर की गई है. जिसमें नॉमिनेशन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई है.

दिल्ली में नेहरू सेंटर इंडिया के लॉन्च कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बीजेपी और उससे जुड़ी विचारधारा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वही सोच, जिसने महात्मा गांधी की हत्या का रास्ता तैयार किया था, आज भी सक्रिय है और उसके अनुयायी गांधी के कातिलों का महिमामंडन करते हैं. सोनिया ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की विरासत को तोड़ने-मरोड़ने और उन्हें बदनाम करने की सुनियोजित मुहिम चलाई जा रही है.

दिल्ली की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की NIA कस्टडी 7 दिन और बढ़ा दी है. हाई सिक्योरिटी के बीच NIA मुख्यालय में हुई सुनवाई के दौरान स्पेशल जज ने ये फैसला सुनाया. एजेंसी को आगे भी सलमान खान फायरिंग, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और बाबा सिद्दीकी हत्या जैसे मामलों में वांटेड अनमोल से पूछताछ करनी है.


