
दृश्यम फिल्म का सीन लोगों का आ गया याद, जब आधे बने घर से निकली महिला की लाश
AajTak
घनी आबादी क्षेत्र में आधे बने हुए घर से डेढ़ साल पहले गायब हुई एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतक महिला की पहचान अरजुमंद बानो की रूप में हुई है. महिला की हत्या उसी के पति ने ही की थी. घर से जब महिला के शव के अवशेष निकाले गए, तो लोगों को दृश्यम फिल्म की याद ताजा हो गई.
झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih) के माल्दा में निर्माणाधीन मकान से महिला के शव के अवशेष मिले हैं. महिला की हत्या उसी के पति ने ही की थी. फिर शव को मकान में दफना दिया था. महिला करीब डेढ़ साल से लापता थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने सितंबर 2022 को केस दर्ज किया गया था. मामला पचंबा थाना क्षेत्र का है. गावां थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक जाने वाले रास्ते साहु टोला में सड़क के किनारे घनी आबादी के बीच आधे बने घर से डेढ़ साल पहले गायब एक महिला का शव बरामद किया गया था. मृतक महिला की पहचान अरजुमंद बानो के रूप में हुई है.
पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
बताया गया कि माल्डा के रहने वाले 30 साल के मनीष कुमार ने साल 2018 में पड़ोस में रहने वाली अरजुमंद बानो से प्रेम विवाह किया था. फिर उसे अपने साथ लेकर भाग गया था. बेटी के गायब होने के बाद अरजुमंद बानो के पिता आजम अंसारी ने गावां थाना में की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस ने मनीष और अरजुमंद को ढूंढ निकाला था. वहीं, अरजुमंद के धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज हुए थे. इसमें उसने अपनी मर्जी से मनीष से लव मैरिज करने की बात स्वीकार की थी. इस पर मनीष को बरी कर दिया गया था. इसके बाद से दोनों पचंबा में रहने लग गए थे. इस बीच अरजुमंद ने बेटी को जन्म भी दिया था.
साल 2021 में गायब हो गई थी अरजुमंद

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











