
'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, जल्द ही बुझ जाएगा', प्रयागराज हत्याकांड पर बोले BJP MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह
AajTak
BJP MLA सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 6 साल में योगी सरकार ने माफिया के खिलाफ बहुत काम किया है. अतीक अहमद की तरफ से कब्जाई गई करीब 1300 करोड़ से अधिक जमीन को खाली करवाई गई और उस पर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अन्य जगहों पर कार्रवाई भी हो रही है.
प्रयागराज में बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को हत्याकांड में मारे गए उमेश पाल के घर परिजनों से मिलने पहुंचे. बीजेपी विधायक ने घर पहुंचकर मृतक की बुजुर्ग मां को ढांढस बंधाया, तो वहीं उमेश की पत्नी और अन्य करीबियों से एक बंद कमरे में मुलाकात भी की. प्रयागराज पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मृतक उमेश पाल की पत्नी और घरवालों से पूरी घटना पूछी और दुख जताया.
इस मौके पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. मीडिया से बातचीत में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, ''दीए में तेल खत्म होता है तो वो ऐसे ही फड़फड़ाता है.'' सपा पर आरोप लगा कर कहा, 'बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए.' उन्होंने माफिया को भी चेतावनी दी कि दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है और जल्द ही बुझ जाता है...'
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने Aajtak से बातचीत में कहा, मैं यहां का स्थानीय विधायक हूं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके परिवार से मिलने आया हूं. पूरी सरकार का संदेश है. सरकार उमेश पाल के परिवार के साथ है. उनके परिवार से मेरा संबंध रहा है. मैं मिलता रहा हूं.
मैं उनसे (उमेश पाल के परिजनों) बस एक चीज कहकर आया हूं कि अब क्या कार्रवाई होनी है, कैसे होनी है? इसकी चिंता चिंता ना करें. मुख्यमंत्री सदन में खुद कह चुके हैं कि ऐसे माफिया को मिट्टी में मिला कर रहेंगे और हमारे मुख्यमंत्री की कथनी करनी में अंतर नहीं होता. सिर्फ अब इंतजार करें.
BJP MLA ने आगे कहा, 6 साल में माफिया के खिलाफ बहुत काम किया है. अतीक अहमद की तरफ से कब्जाई गई करीब 1300 करोड़ से अधिक जमीन को खाली करवाई गई और उस पर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अन्य जगहों पर कार्रवाई भी हो रही है.
मैंने अपने चुनाव में कहा था कि हमने प्रयागराज से 80 फीसदी माफियागिरी हटा दी है. 20 परसेंट बच गए हैं. उन 20 परसेंट में भी इन लोगों ने बड़ा दुस्साहस किया है, और जब फन उठाया है तो उस फन को कुचलना भी योगी सरकार को आता है. सरकार हर चुनौती से निपटना जानती है. मगर कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की अच्छी रहे और हर व्यक्ति सुरक्षित रहे, यह बीजेपी का संकल्प है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.








