
'दीया और बाती हम' फेम Surbhi Tiwari ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का इल्जाम, बोलीं- मेरे जेवर किए जब्त
AajTak
सुरभि तिवारी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे शादी के बाद उनके और उनके पति प्रवीण के बीच दिक्कतें आने लगी थीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ अपने पति से ही नहीं, बल्कि सास और जेठानी से भी परेशान हैं. इसीलिए अब वह इस रिश्ते को खत्म करने के लिए जल्द तलाक की अर्जी डालने वाली हैं.
'दीया और बाती हम' और 'शगुन' जैसे सीरियलों में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) सुर्खियों में आ गई हैं. सुरभि ने अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा (Praveen Kumar Sinha) और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और डराने-धमकाने का मामला दर्ज कराया है. साल 2019 में सुरभि ने दिल्ली के पायलट और बिजनेसमैन प्रवीण के साथ शादी रचाई थी. हालांकि अब वह तलाक लेने जा रही हैं.
पति-ससुराल से दुखी सुरभि
सुरभि तिवारी ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे शादी के बाद उनके और उनके पति प्रवीण के बीच दिक्कतें आने लगी थीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह सिर्फ अपने पति से ही नहीं, बल्कि सास और जेठानी से भी परेशान हैं. इसीलिए अब वह इस रिश्ते को खत्म करने के लिए जल्द तलाक की अर्जी डालने वाली हैं.
सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) ने अपनी शादी के बिगड़े हालातों के बारे में खुलकर बात की. ईटाइम्स संग इंटरव्यू में सुरभि ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में कई खुलासे किए. उन्होंने बताया, 'शादी के कुछ समय बाद ही मुझे समझ आ गया था कि प्रवीण और मैं एक दूसरे के लिए कम्पेटिबल नहीं हैं. प्रवीण ने मेरे साथ मुंबई जाकर रहने के लिए हां कर दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया. मैं एक्टिंग जारी रखना चाहती थी, लेकिन मैं सीरियल में काम नहीं कर सकती थीं, क्योंकि मैं उनके साथ रह रही थी. नतीजा ये हुआ कि मैं आर्थिक रूप से उन पर डिपेंड हो गई. इसके अलावा मैं जल्द ही अपना परिवार शुरू करना चाहती थी, लेकिन वह इसके लिए वह तैयार नहीं थे.'
दर्ज करवाया घरेलू हिंसा का मामला
सुरभि तिवारी ने आगे बताया, 'मैंने पति प्रवीण, उनकी मां और उनकी भाभी के खिलाफ घरेलू हिंसा करने और मुझे डराने-धमकाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. मेरे ससुरालवालों ने मेरा स्त्रीधन मुझे वापस नहीं दिया है. शादी के समय जो जूलरी उन्हें और मुझे मिली थी, वो भी वापस नहीं की है. मैं अपने साथ कुछ बर्तन लाई थी, वो भी उन्होंने जब्त कर लिये. अगर मुझे ये सब मिल जाता तो मुझे गुजारा करने और मेडिकल बिल का खर्च उठाने के लिए अपने सोने के जेवर नहीं बेचने पड़ते.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












