
दिल्ली राजेंद्र नगर उपचुनाव: महिलाओं के बूथ पर BJP भारी, जीतकर भी यहां पिछड़ी AAP
AajTak
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार क जीत मिली. लेकिन इस उपचुनाव के आंकड़ों में कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं जो सत्ताधारी खेमे के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का जादू बरकरार रहा. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजेश भाटिया को 11 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. उपचुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को पटखनी दे दी, लेकिन पार्टी की चिंता बढ़ाने वाला एक तथ्य भी सामने आया है.
राजेंद्र नगर सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना के बाद सामने आए आंकड़े ये बताते हैं कि कई बूथ ऐसे रहे, जहां बीजेपी को बढ़त मिली. महिलाओं के बीच बीजेपी की लोकप्रियता भी सत्ताधारी दल के लिए चिंता का सबब बन सकती है. राजेंद्र नगर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली लेकिन महिलाओं के बूथ पर बीजेपी भारी पड़ी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 190 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इनमें से छह बूथ महिलाओं के लिए बनाए गए थे. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं के लिए बनाए गए बूथ संख्या 46, 47, 48, 48 ए, 53 और 54 पर बीजेपी उम्मीदवार को आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले हैं.
आंकड़ों के मुताबिक बूथ नंबर 48 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 78 वोट मिले जबकि बीजेपी यहां 177 वोट प्राप्त करने में सफल रही. बूथ नंबर 48 ए पर आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को 82 और बीजेपी के राजेश भाटिया को 112 वोट मिले. इसी तरह महिलाओं के अन्य बूथ पर भी बीजेपी के राजेश भाटिया को आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक से अधिक वोट मिले.
दिव्यांगों के बूथ पर भी बीजेपी भारी
केवल महिलाएं ही नहीं, दिव्यांगों के लिए बनाए गए बूथ पर भी बीजेपी भारी पड़ी. न्यू राजेंद्र नगर के आर ब्लॉक स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में दिव्यांग बूथ पर बीजेपी के राजेश भाटिया को 267 और आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को 184 वोट मिले. इसी तरह नारायण विहार इलाके में भी कई मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां बीजेपी को आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








