
दिल्ली में आज AAP का हल्ला बोल! बंद रहेगा ये मेट्रो स्ट्रेशन, कई ट्रैफिक रूट्स पर भी असर
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. इसकके चलते आज मेट्रो सेवा और कई रूट्स पर असर देखने को मिल सकता है.
दिल्ली का आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज, 22 मार्च की सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगा. डीएमआरसी के मुताबिक, ये फैसला दिल्ली पुलिस के कहने पर लिया गया है. इसके अलावा आज कई रूट्स के ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Kejriwal Arrested: घर से मंगाईं कंबल और दवाइयां, ED लॉकअप में ऐसे गुजरी CM केजरीवाल की रात
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज विशेष व्यवस्था के कारण कृष्ण मेनन मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अगली सूचना तक इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी देश 'लोकतंत्र की हत्या' और 'तानाशाही की घोषणा' है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके आवास से गिरफ्तार किया और एजेंसी के मुख्यालय ले गई. इसी के चलते केजरीवाल के घर और बीजेपी दफ्तर की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसका असर आज दिनभर ट्रैफिक पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrested:: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पोस्टर वार, बीजेपी ने 'आप' को बताया कट्टर करप्ट
इसके अलावा आतिशी मार्लेना ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









