दिल्ली: डीटीसी की बसों पर रहेगी हर समय नजर, कमांड सेंटर से होगी लाइव मॉनिटरिंग
AajTak
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रहीं बसों में महिलाओं से छेड़छाड़ और क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए लगाए गए पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग शुरू कर दी गयी है. लाइव मॉनिटरिंग के लिए केजरीवाल सरकार ने कश्मीरी गेट पर मौजूद ISBT बस अड्डे की बिल्डिंग में कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत की है.
दिल्ली में डीटीसी-क्लस्टर की सभी नई व पुरानी बसों की मॉनिटरिंग करने के लिए कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत कर दी गई है. इस सेंटर में ट्रेनिंग पा चुके 6 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कश्मीरी गेट पहुंचकर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को लाइव मॉनिटरिंग के तमाम डेटा और संचालन से जुड़ी रिपोर्ट रोजाना जमा करने का निर्देश दिया है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर के इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 150 करोड़ रुपए है, जिसका मेंटिनेंस 5 साल तक एक प्राइवेट कम्पनी करेगी. फिलहाल ये प्रोजेक्ट कुछ सप्ताह के ट्रायल पर है, जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां का दौरा भी करेंगे. कश्मीरी गेट पर कमांड और कंट्रोल सेंटर के अलावा, एक डिजास्टर रिकवरी सेंटर, एक डेटा सेंटर और सभी डिपो में अलग-अलग व्यूइंग सेंटर भी हैं. सभी डिपो प्रबंधकों द्वारा लाइव फुटेज की निगरानी भी की जा सकती है. बसों में सभी गतिविधियों की वास्तविक समय की निगरानी के लिए कमांड सेंटर 24 घंटे कार्य करेगा. डिपो प्रबंधक, ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल बसों को भी सिस्टम के संचालन से संबंधित ट्रेनिंग दी गई है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.