
दिलजीत कौर से लेकर श्वेता तिवारी तक, घरेलू हिंसा का शिकार हुईं ये एक्ट्रेस
AajTak
सेलिब्रिटीज की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती है, जितनी बाहर से दिखती है. फेयरीटेल वेडिंग, परफेक्ट लव स्टोरीज देख हैप्पी एंडिंग के बारे में ही सोचते हैं, हालांकि, हर बार ऐसा होता नही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस निशा रावल ने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. दोनों की मैरिड लाइफ खत्म होने की कगार पर है. निशा ने करण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज पतियों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा चुकी हैं.
सेलिब्रिटीज की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती है, जितनी बाहर से दिखती है. फेयरीटेल वेडिंग, परफेक्ट लव स्टोरीज देख हैप्पी एंडिंग के बारे में ही सोचते हैं, हालांकि, हर बार ऐसा होता नही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस निशा रावल ने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. दोनों की मैरिड लाइफ खत्म होने की कगार पर है. निशा ने करण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज पतियों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा चुकी हैं. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी पति शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थए. साल 2009 में दलजीत ने अपने को-स्टार शालीन भनोट संग शादी रचाई थी. साल 2015 में दलजीत ने शालीन संग तलाक ले लिया, वजह थी घरेलू हिंसा. दोनों का एक बेटा है जो दलजीत के पास रहता है.More Related News













