दारा शिकोह की कब्र... 350 साल बाद मुगल शहजादे की कब्र की खोज हुई पूरी?
AajTak
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की हेरिटेज सेल में सहायक अभियंता संजीव कुमार सिंह ने दारा शिकोह की कब्र खोजने का दावा किया है. इसका रास्ता उन्हें साल 1688 में मिर्जा काजिम द्वारा फारसी भाषा में लिखे गए 'आलमगीरनामा' ने दिखाया.
इतिहास कई बार अपनी कहानी खुद कहता है. न जाने कहां से कौन सी कहानी सामने आ जाए, क्या पता. मुगल शहजादा जिसको इतिहास में कहीं गुम कर दिया गया था. 350 साल के बाद उसकी गुमनामी अब खत्म हो सकती है. असल में सदियों के बाद दारा शिकोह की कब्र को पहचान मिली है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की हेरिटेज सेल में सहायक अभियंता संजीव कुमार सिंह ने दारा शिकोह की कब्र खोजने का दावा किया है. इसका रास्ता उन्हें साल 1688 में मिर्जा काजिम द्वारा फारसी भाषा में लिखे गए 'आलमगीरनामा' ने दिखाया.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.