
दमदार कंटेंट के साथ शानदार कमाई के रिकॉर्ड बना चुके हैं आमिर खान, 'सितारे जमीन पर' भी करेगी कमाल?
AajTak
लॉकडाउन के बाद वाले सालों में आमिर का भौकाल थोड़ा फीका जरूर पड़ा है. और उनके इस कमजोर दौर में लोग शायद ये भूल गए हैं कि बॉलीवुड बिजनेस में उनका क्या कद है. चलिए एक बार आपको सिर्फ कंटेंट नहीं, बॉक्स ऑफिस के असली किंग आमिर का कद याद दिलाते हैं...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर से रंग में लौट चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है और इसे बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के टीजर-ट्रेलर को तो जनता से शानदार रिस्पॉन्स मिला ही था, साथ ही आमिर का जमकर फिल्म प्रमोट करना भी इसके काम आ रहा है.
2018 में आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सीधा लॉकडाउन के बाद आई. मगर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और इसके बाद एक वक्त तो आमिर एक्टिंग से ही दूर होने के मूड में नजर आ रहे थे. इस बीच उन्होंने 'सितारे जमीन पर' चुनी और इस फिल्म के लिए उनका जमकर इंटरव्यूज और प्रमोशन करते नजर आना फिल्म लवर्स के लिए एक खुशनुमा नजारा है.
आमिर हमेशा से अपनी फिल्मों के बीच बहुत गैप रखने के लिए जाने जाते हैं. मगर इस गैप के बावजूद एक वक्त ऐसा भी रहा है जब उन्होंने बैक टू बैक बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर की हैं. हालांकि, 'सितारे जमीन पर' का मामला अलग है. इस फिल्म से पहले आमिर बैक टू बैक दो बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. उनकी आखिरी बड़ी हिट 'दंगल' (2016) को रिलीज हुए ऑलमोस्ट एक दशक बीत चुका है.
इस बीच सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गैर-जरूरी विवाद और नेगेटिव कैम्पेन भी चले. इसलिए लॉकडाउन के बाद वाले सालों में उनका भौकाल थोड़ा फीका जरूर पड़ा है. और आमिर के इस कमजोर दौर में लोग शायद ये भूल गए हैं कि बॉलीवुड बिजनेस में आमिर का क्या कद है. चलिए एक बार आपको सिर्फ कंटेंट नहीं, बॉक्स ऑफिस के असली किंग आमिर का कद याद दिलाते हैं...
बॉलीवुड के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी हैं आमिर 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'पीके', 'दंगल' और 'तारे जमीन पर' बॉलीवुड की रेगुलर मसाला एंटरटेनर फिल्में नहीं कही जा सकतीं. इसलिए शायद इन फिल्मों को आमिर के खाते में देखकर आज लोगों को ये ना लगता हो कि उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत धुआंधार होगा. मगर आमिर असल में बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जो किसी एक टाइप की ऑडियंस के फेवरेट नहीं हैं, बल्कि हर टाइप के दर्शक उनके फैन हैं. चाहे सिंगल स्क्रीन ऑडियंस हो या मल्टीप्लेक्स जाने वाले, मेट्रो शहरों के दर्शक हों या छोटे शहरों और कस्बों के... हर तरफ आमिर की फैन फॉलोइंग है.
इसकी बड़ी वजह है आमिर की कॉमेडी-ड्रामा-इमोशन-सोशल मैसेज के कॉम्बिनेशन वाली फिल्में. हालांकि, इस स्टाइल से हटकर जब कभी वो मेनस्ट्रीम एंटरटेनमेंट स्टाइल में आते हैं तब भी लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. और इसका सबसे बेस्ट उदाहरण है 'गजनी' (2008). इस फिल्म में आमिर को वायलेंट एक्शन हीरो के अवतार में जनता ने इतना पसंद किया था कि 'गजनी' बॉलीवुड में 100 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई थी. यानी आमिर ही वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












