
'त्रिपुरा में CPM सरकार में नहीं जलता था गरीबों का चूल्हा,' बोले पीएम मोदी
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि 9 वर्ष पहले कांग्रेस और सीपीएम वाले जब दिल्ली में एक साथ सरकार चलाते थे तब आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का बजट था और आज यह बजट बढ़ कर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर में चुनावी मोर्चा संभाल लिया है. शनिवार को पीएम ने त्रिपुरा में रैली को संबोधित किया और कांग्रेस-वामपंथी दल पर हमला बोला. पीएम ने कहा कि याद कीजिए, जिन्होंने वर्षों तक त्रिपुरा में शासन किया, उन्होंने क्या हालात पैदा कर दिए थे? स्थानीय गरीब, महिलाओं, नौजवानों का जीना मुश्किल हो गया था, उनके सपने चकनाचूर हो गए थे. बच्चे राज्य छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हो गए थे.
पीएम मोदी दोपहर में गोमती के राधाकिशोरपुर पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- गांव में रहने वाले लोग हों या कर्मचारी, व्यापारी और कारोबारी... सभी को बिजली-पानी के लिए लोहे के चने चबाने जैसी मशक्कत करनी पड़ती थी. उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिलीं. मोदी ने कहा कि CPM की सरकार में गरीबों का चूल्हा तक नहीं जल पाता था. जिन्होंने पहले दिल्ली-त्रिपुरा में शासन किया, उन्होंने इन सुविधाओं की परवाह नहीं की. जिन्होंने त्रिपुरा को लूटा, गरीबी और अभाव में जीने को मजबूर किया, वे अब साथ आ गए हैं.
'चंदा लेने की आदत गई नहीं है...'
चंदा लेने की आदत जाती नहीं है, वे फिर आ गए. चंदा लेने की आदत गई नहीं है. इसलिए फिर गए. कांग्रेस-लेफ्ट की दोधारी तलवार से सावधान रहना है. त्रिपुरा अब पिछड़ेपन से निकल रहा है. 16 फरवरी को वोट अवश्य दें. आज त्रिपुरा पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली दे रहा है.
'डबल इंजन की सरकार बनी तो मुफ्त राशन मिल रहा है'
गरीब परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया. 4 लाख परिवार को नल से जल की सुविधा दी है. वो दिन दूर नहीं, जब 24 घंटे बिजली आएगी और पाइप से पानी पहुंचेगा. मैंने अपने जीवन का बहुत सा समय आदिवासी और जनजातीय परिवारों के बीच गुजारा है. इसलिए उनका दुख और चुनौतियों को समझता है. भाजपा सरकार महिला, जनजातीय और गरीब परिवार का जीवन आसान बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. पहले यहां सीपीएम की सरकार थी, तब यहां गरीब का चूल्हा नहीं जल पाता था. आपने वामपंथियों को त्रिपुरा से हटाया. डबल इंजन की सरकार बनाई. उसका नतीजा त्रिपुरा का नागरिक देख रहा है. आज लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. इससे माताओं-बहनों की परेशानी कम हुई है. सीपीएम की चंदा वाली कंपनी गरीब का राशन लूट लेते थे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









