
'तुम तो ठहरे परदेसी' पर BFF सानिया मिर्जा संग फराह खान का डांस, सोनू सूद की छूटी हंसी
AajTak
फराह और सानिया ने गाने के बोल के मुताबिक एक्शन कर एक दूसरे को कंपनी दिया. फराह ने लाफिंग इमोजी के साथ इस वीडियो को शेयर कर लिखा 'चीजें जो हम एक-दूसरे के लिए करते हैं'. सोनू सूद, नेहा कक्कड़, तबू, टोनी कक्कड़ भी दोनों का यह वीडियो देख हंस पड़े.
अल्ताफ राजा के मशहूर गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' का नया वर्जन हाल ही में रिलीज हुआ है. यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. हाल ही में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर (BFF) सानिया मिर्जा के साथ इस गाने पर अपना फनी वीडियो शेयर किया है.More Related News













