
'तुम कौन हो?', फरहाना ने मारे ताने, गुस्से से तिलमिलाए गौरव खन्ना, बोले- मैं TV का सुपरस्टार हूं...
AajTak
रियलिटी शो बिग बॉस में गौरव खन्ना छाए हुए हैं. बीते हफ्तों में उनका गेम बेहतर हुआ है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि उनकी फरहाना भट्ट संग लड़ाई हुई है. गौरव ने फरहाना को चुनौती दी कि वो शो में आखिर तक रहेंगे. फिनाले में वो उनके लिए ताली बजाएंगी.
बिग बॉस 19 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. फिनाले के करीब आते ही हर कंटेस्टेंट ने अपना बेस्ट गेम खेलना शुरू कर दिया है. गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी का गेम भी अप हुआ है. गौरव जो कि पहले एपिसोड में पासिंग शॉट देते नजर आते थे. अब खुलकर अपनी राय रखने लगे हैं. उनका गेम देखकर बीबी फैंस को लगता है वो सीजन 19 के विनर बनेंगे.
बीबी हाउस में हंगामा अपकमिंग शो का प्रोमो फैंस के इस दावे को और भी पुख्ता करता नजर आया है. गौरव का पहली बार शो में एग्रेसिव साइड दिखा है. उनकी घर में फरहाना भट्ट संग जमकर बहसबाजी हुई है. प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है. सभी को म्यूजिकल गिटार पर थिरकना है. ये गिटार घर में कैप्टेंसी के तार छेड़ेगा. टास्क के दौरान घरवाले एक दूसरे को पुश करते दिखे. मृदुल और फरहाना में धक्का मुक्की हुई. नीमल गिरी-कुनिका सदानंद की अभिषेक बजाज संग लड़ाई हुई. उन्होंने अभिषेक को जोर का धक्का मारा, इससे वो नीचे गिर गए.
कैप्टेंसी टास्क में धक्का-मुक्की घर का माहौल कैप्टेंसी को लेकर गरमाया नजर आया. फिर शुरू होती है फरहाना और गौरव की लड़ाई. नीलम, तान्या और फरहाना उन्हें पोक करते हुए नजर आए. उन्होंने शहबाज को ताना मारा कि उसने गौरव के साथ गलत किया है. चिल्लाते हुए गौरव ने कहा- तुम लोग जितना भी ताली बजाओ, मैं यहीं करूंगा और तू देखेगी. फिर फरहाना ने पूछा- तुम कौन हो? टीवी के सुपरस्टार के साथ ये क्या हो गया? जवाब में एक्टर ने कहा- मैं पावर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा. तू फिनाले में खड़ी होकर मेरे लिए ताली बजाएगी. मैं हूं सुपरस्टार टीवी का. तू पहचानी जाएगी कि तू मेरे सीजन में आई थी.
गौरव का दिखा एग्रेशन ये कैप्टेंसी टास्क घर के समीकरणों को बदलता हुआ दिख रहा है. गौरव और फरहाना की ये पहली बड़ी फाइट होगी. गौरव घर में अभी तक कैप्टन नहीं बन पाए हैं. तो क्या इस बार गौरव के हाथ कैप्टेंसी लगेगी या फिर मायूसी, जल्द मालूम पड़ेगा. लेकिन फैंस को इसका मलाल नहीं है. क्योंकि उनके मुताबिक, एक्टर बिना कैप्टन बने भी शो में रूल कर रहे हैं. ये प्रोमो देखने के बाद उन्हें लगता है गौरव फुली गेम मोड पर आ गए हैं. उन्होंने ठान ली है कि वो शो की ट्रॉफी लेकर ही जाएंगे. वैसे आपको कैसा लगा गौरव का गेम?

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









