
तीन दिन और तीन बसें, ऐसे हुलिया बदलकर घूमा बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का आरोपी, भटकल से जुड़ रहे तार
AajTak
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को विस्फोट हुआ था जिसमें 10 लोग घायल हुए थे. अभी तक इस धमाके का आरोपी जांच एजेंसियों की पकड़ में नहीं आया है. इस बीच आरोपी के तार अपने आतंकी इतिहास के लिये जाने जानेवाले भटकल की तरफ जुड़ते हुए दिख रहे हैं.
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के आरोपी की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में संदिग्ध आतंकी तीन अलग अलग दिन बसों में, कभी टोपी तो कभी बिना टोपी और कभी मास्क पहनकर बस में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
भटकल से जुड़ने के सबूत
इस बीच जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैस-वैसे नई जानकारियां सामने आ रही है. संदिग्ध आतंकी के तार अपने आतंकी इतिहास के लिये जाने जाने वाले भटकल की तरफ़ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं और इसके कुछ सबूत मिले हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि आरोपी मंगलवार को तुमकुर बस स्टैंड पर मास्क और टोपी में पहने दिख रहा था. इसके बाद बुधवार की शाम को वह आंध्र प्रदेश के मन्त्रालयम से गोकर्ण जाने वाली बस में सवार हुआ था. गुरुवार को वह भटकल के पास बस से उतर गया.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट केस: NIA ने जारी की हमलावर की तस्वीर, सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम
कहां है भटकल
दरअसल भटकल कर्नाटक में एक ऐसी जगह है, जो अच्छी वजह से नहीं बल्कि बदनामी की वजह से सुर्खियों में रही है. यहां के तीन युवा आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने अपने नाम के आगे भटकल जोड़ दिया, जैसे - शाहबंदरी रियाज़ भटकल, इक़बाल भटकल और यासीन भटकल. इसके बाद भटकल गलत वजहों से सुर्खियों में आ गया.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










