
तिब्बत से लगते सीमाई इलाके में चीन फिर कर रहा शरारत, हिमाचल प्रदेश के सीएम बोले- केन्द्र सरकार को बताएंगे
ABP News
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बिल्कुल सच है कि चीन तिब्बत से लगते हुए अपनी सीमाई इलाकों में गतिविधियां कर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है.
चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज आता हुआ नहीं दिख रहा है. करीब साल भर से पूर्वी लद्दाख में चले आ रहे एलएसी पर तनाव के बीच वह लगातार तिब्बत से लगते अपनी सीमाई इलाकों में अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति जिले के शामडो में भारत-चीन सीमा क्षेत्र का दौरा करने के अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह शीघ्र ही दौरे की अपनी रिपोर्ट से केंद्र को अवगत करायेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बिल्कुल सच है कि चीन तिब्बत से लगते हुए अपनी सीमाई इलाकों में गतिविधियां कर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रहा है.More Related News
