
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रोशन सोढ़ी का बचपन का सपना हुआ पूरा, पति ने दिया ये गिफ्ट
AajTak
रियल लाइफ पति बॉबी बनसीवाल ने शादी की 20वीं सालगिरह पर बाइक गिफ्ट की है. सोशन सोढ़ी का यह बचपन का सपना था कि उनके पास अपनी बाइक हो. पति ने उनकी यह इच्छा पूरी की है. बाइक चलाते हुए का जेनिफर ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही फैन्स को इसके बारे में जानकारी दी है.
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभा रहीं जेनिफर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके रियल लाइफ पति बॉबी बनसीवाल ने उन्हें शादी की 20वीं सालगिरह पर बाइक गिफ्ट की है. सोशन सोढ़ी का यह बचपन का सपना था कि उनके पास अपनी बाइक हो. पति ने उनकी यह इच्छा पूरी की है. बाइक चलाते हुए का जेनिफर ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही फैन्स को इसके बारे में जानकारी दी है. वीडियो शेयर कर कही यह बात जेनिफर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अपने दिल की बात लिखी है. उन्होंने लिखा, "बचपन का मेरा सबसे बड़ा सपना. मेरी पहली बाइक. मेरे पिता जी ने पूरी जिंदगी बुलेट चलाई, आज भी वह बाइक मेरे घर पर हैं जो 1972 मॉडल है. मैं भी लंबे समय से एक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन मेरे पति हामी नहीं भर रहे थे. आखिरकार उन्होंने हामी भरी और कहा कि पैर पहुंच जाएंगे तो ले लेना. मैनें आज वह बाइक चलाई जिसपर मेरे पैर पहुंचे. तो आप लोगों को क्या लगता है मैंने कौन-सी बाइक खरीदी है?"More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












