
तमिलनाडु के बिजली मंत्री से पूछताछ करने के लिए ED को माननी होंगी 8 शर्तें, रेड के बाद हो गए थे अस्पताल में भर्ती
AajTak
तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को छापेमारी के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. अब सेंथिल से पूछताछ करने के लिए ईडी को 8 शर्तें माननी होंगी. यह बात अदालत ने कही है. दरअसल, गिरफ्तारी के बाद सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द उठ गया था.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) को तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी से पूछताछ करने के लिए आठ शर्तों का पालन करना होगा. गिरफ्तारी के बाद सेंथिल को सीने में दर्द उठ गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बालाजी की गिरफ्तारी का मुद्दा सत्र अदालत पहुंच गया था. जिसके बाद अब कोर्ट ने पूछताछ के लिए ईडी को 8 शर्तों का पालन करने के लिए कहा है.
पूछताछ के लिए रखी ये शर्तें
1. प्रवर्तन निदेशालय के उप निदेशक आरोपी को कावेरी अस्पताल से नहीं हटाएंगे.
2. अस्पताल में अभियुक्त से उसकी बीमारी और अस्पताल में दिए गए उपचार को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की टीम से आवश्यक राय लेने के बाद पूछताछ करेंगे.
3. अभियुक्त की स्वास्थ्य स्थिति और उसे प्रदान किए गए उपचार में बिना किसी बाधा के अभियुक्त से पूछताछ की जाएगी.
4. आरोपी को पर्याप्त भोजन और आश्रय प्रदान की जाएगी और थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.

सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में चारा लेने गई महिला रातभर लापता रही और सुबह उसका शव ड्रेन के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.









