
तंजानिया के भाई-बहन पर छाया कियारा के रातां लंबियां का फीवर, वीडियो वायरल
AajTak
जुबीन नौटियाल के गाने रातां लंबियां को जितना इंडिया ने प्यार दिया है उतना ही प्यार अब बाकि देशों से मिल रहा है. तंजानिया के टिक टॉक स्टार्स ने इस गाने पर रील शेयर कर यूजर्स के साथ साथ मेकर्स का भी दिल जीत लिया है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन नौटियाल की आवाज का जादू इंडिया का ही नहीं बाकि दूसरे देश के दर्शकों का भी दिल लुभा रहा है. ईस्ट अफ्रीका के टिक टॉक स्टार्स किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने भारतीय गाने रातां लंबियां पर रील शेयर कर इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
More Related News













