
तंगी में तेनालीराम के मनी, चार महीने से घर का किराया तक नहीं चुका पाए
AajTak
इस कोराना काल ने एक्टर्स और उनके सेविंग्स की कमर तोड़कर रख दी है. कई एक्टर्स के लंबे समय तक बेरोजगार होने की वजह से उनके सेविंग्स पर भी गहरा असर पड़ा था. तेनालीराम के मनी फेम सोहित सोनी भी इन दिनों काम की तलाश में हैं. एक वक्त ऐसा भी था, जब गंजेपन की वजह से सोहित बिना काम के पांच महीने रहे थे.
कोरोना काल में इस दौरान कई बड़े-बड़े एक्टर्स को बेरोजगारी के दिन दिखा दिए हैं. कई टीवी शोज के अचानक से बंद हो जाने के बाद आज भी कई एक्टर्स बेहतरीन काम की तलाश में हैं.
More Related News













