
'डॉ. मशहूर गुलाटी' का TV पर कमबैक, क्या द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे सुनील ग्रोवर?
AajTak
सुनील ग्रोवर कॉमेडी की दुनिया का वो चेहरा हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. फैंस काफी वक्त से टीवी पर उनकी कॉमेडी को Miss कर रहे हैं. खैर, अब खुश हो जाइये, क्योंकि एक बार फिर आपको डिनर टेबल पर बैठकर सुनील ग्रोवर की कॉमेडी देखने को मिलने वाली है.
Sunil Grover Comedy Show: टेलीविजन पर सुनील ग्रोवर की कॉमेडी को Miss करने वालों के लिए एक गुड न्यूज है. 'डॉ. मशहूर गुलाटी' और 'गुत्थी' जैसे किरदारों में सबको हंसाने वाले सुनील ग्रोवर टीवी पर वापसी कर रहे हैं. यानी एक बार फिर आप सुनील ग्रोवर के जोक्स सुनकर लोटपोट होने के लिये रेडी हो जाइये. आइये कॉमेडियन से जुड़ी इस खबर पर थोड़ा डिटेल में नजर डालते हैं.
सुनील ग्रोवर की टीवी पर वापसी सुनील ग्रोवर कॉमेडी की दुनिया का वो चेहरा हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से सुनील ग्रोवर ने घर-घर अपनी पहचान बना ली थी. सुनील की कॉमेडी को लोग एंजॉय कर ही रहे थे कि 2016 में उनका और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का झगड़ा सुर्खियों में आ गया. कपिल से लड़ाई के बाद सुनील ने उनके शो को अलविदा कहकर कई फैंस का दिल तोड़ दिया था.
खैर, जो बीत गया वो बीत गया. देर से ही सही, लेकिन सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से लोगों को फिर गुदगुदाने आ रहे हैं. कपिल शर्मा शो के बाद सुनील ग्रोवर 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' (India's Laughter Champion) से अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है और सुनील 'डॉ. मशहूर गुलाटी' के रूप में सबका मनोरंजन करते दिख रहे हैं.
'डॉ. मशहूर गुलाटी' में सुनील ग्रोवर की एंट्री देख कर उनके फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. हर कोई टीवी पर सुनील की कॉमेडी देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहा है. प्रोमो में दर्शकों के साथ-साथ शो की जज अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन भी सुनील ग्रोवर की कॉमेडी पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुनील ग्रोवर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्म 'जवान' (Jawaan) में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. जब तक 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' में 'डॉ. मशहूर गुलाटी' की कॉमेडी का मजा लीजिये. आप टीवी पर सुनील ग्रोवर को फिर से देखने के लिये एक्साइटेड हैं ना?

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











