
डेब्यू से पहले 40 फिल्में साइन कर चुके थे सुनील शेट्टी, बताया कैसे 1 दिन में 3 सेट पर करते थे काम
AajTak
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे डेब्यू से पहले एक्टर को निराशा का सामना करना पड़ा था. कैसे उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला और पहली फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने 40 फिल्में साइन कर ली थीं.
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन हीरो में से एक रहे हैं. सुनील ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में की थी. उन्होंने फिल्म 'बलवान' से अपना डेब्यू किया. अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे डेब्यू से पहले एक्टर को निराशा का सामना करना पड़ा था. कैसे उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला और पहली फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने 40 फिल्में साइन कर ली थीं.
कैसे एक्शन हीरो बने सुनील शेट्टी?
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें फिल्मों में काम का मौका कैसे मिला. उन्होंने कहा, '11 या 12 साल की उम्र से मैं मर्शियल आर्ट्स करता था. मैंने ब्रूस ली को देखकर सोचा कि मर्शियल आर्ट्स करना है, ब्रूस ली बनना है. मैं उसमें अच्छा था. मैं ऐसा था कि कोई भी स्पोर्ट आप मुझे दे दो, मैं दो दिन में सीख जाऊंगा. तो मर्शियल आर्ट्स करते-करते दो साल में ही उन्होंने मुझे सीनियर बना दिया, 14-15 साल की उम्र में. और मैं इंडो-तिबेटन बॉर्डर पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस को ट्रेन करता था सेंसेई परवेज मिस्त्री के अंडर.'
उन्होंने आगे बताया, 'एक बार काफी टाइम बाद महाराष्ट्र पुलिस के डेमो में राजीव राय (डायरेक्टर) ने मुझे देखा और शब्बीर मेरा दोस्त था. राजीव ने कहा कि ये लड़का कौन है, बढ़िया एक्शन करता है. तब वीडियो का दौर था, फिल्में नहीं चल रही थीं. तो फिल्में बनती नहीं थीं और उनको चाहिए थीं मास फिल्में. एक्शन मास था तो मुझे वो मौका मिला. राजीव ने कहा मैं फिल्म करूंगा लेकिन वो फिल्म नहीं हुई, क्योंकि जो उनके हीरो थे, वो बीमार थे. तो वो ठीक हो गए, तो मुझे रखा गया कि हम करेंगे फिल्म.'
जब एक्टर को हाथ लगी निराशा
सुनील शेट्टी को कई फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन एक के बाद एक पिक्चर बंद होती जा रही थी. इस बारे में उन्होंने बताया, 'जेपी दत्ता ने, मेरी फोटो रिलीज थी तब, उन्होंने मेरे बड़े-बड़े पोस्टर बनाए थे तो काफी डायरेक्टर्स ने मुझे देखा गया. प्रहलाद (कक्कड़) जी ने मुझे साइन किया. प्रहलाद जी के साथ मेरी फिल्म शुरू हुई 'आरजू', दीपक शिवदसानी के साथ. मैं, दीपक शिवदसानी, राज बब्बर, शत्रु (शत्रुघ्न सिन्हा) जी... फिल्म 99 परसेंट शूट हो चुकी थी और फिर कुछ प्रॉब्लम हुई और फिल्म बंद हो गई. वो थी मेरी एक्टिंग क्लास वरना मैं कभी एक्टिंग एकैडेमी गया ही नहीं था.'

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












