
डायरेक्टर ने सेट पर प्रियंका के साथ की थी बदतमीजी, नाम ना बता पाने का एक्ट्रेस को दुख
AajTak
प्रियंका की मानें तो जब वे फिल्मी दुनिया में नई-नई आई थीं, उस समय उनके साथ ठीक तरीके से बर्ताव नहीं होता था. उन्हें एक बार डांस परफॉर्मेंस देने के लिए भी कहा गया था.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का Oprah को दिया इंटरव्यू जबददस्त वायरल है. जैसे-जैसे प्रोमो सामने आ रहे हैं, एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े कई राज भी पता चल रहे हैं. उस इंटरव्यू में प्रियंका ने निजी जिंदगी से लेकर करियर तक, हर पहलू पर खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी नई किताब को लेकर भी दिलचस्प बातें बताई हैं. लेकिन कुछ खुलासे ऐसे हो गए हैं जिन पर काफी विवाद है.More Related News













