
डब्बू रतनानी के फोटोशूट में शहनाज गिल का गॉर्जियस लुक, मेकओवर देख चौंके फैंस
AajTak
शहनाज ने फोटोशूट के लिए बॉब हेयरडो कैरी किया है. शहनाज का ये स्टाइल कैटी पेरी, विक्टोरिया बेकहम, सेलेना गोमज से रिसेंबल करता है. उन्हें भी इसी तरह के बॉब हेयरडो में देखा जा चुका है.
बिग बॉस फेम शहनाज गिल के मेकओवर ने फैंस को चौंका दिया है. बिग बॉस की ये बबली गर्ल अब किसी ग्लैमरस डीवा से कम नहीं है. शहनाज ने शो खत्म होने के बाद ऐसा मेकओवर किया कि सभी उनके स्लिम और टोन्ड बॉडी लुक को देखते ही रह गए. शहनाज गिल ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट किया था. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. बेज कलर की स्कर्ट और ब्रालेट में शहनाज का स्टनिंग अवतार देखने को मिल रहा है. शहनाज की ये तस्वीरें वायरल हैं.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












