
'डंकी' और 'एनिमल' फिल्म में होते मनजोत सिंह, जानें-क्यों छोड़ दीं ये ब्लॉकबस्टर
AajTak
फुकरे और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मनजोत सिंह की फिल्मोग्राफी पर डंकी और एनिमल फिल्म का भी नाम होता, लेकिन किसी कारण हाथ से छूट गए ये बड़े प्रोजेक्ट्स, जानें क्या है रीजन...
मनजोत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'ओए लकी ओए' से की थी. मनजोत पिछले 15 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इस साल उनकी 'फुकरे3' और 'ड्रीमगर्ल2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहरा चुकी है. क्या आपको पता है अपने काम को लेकर सिलेक्टिव मनजोत ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल को रिजेक्ट किया था. खुद मनजोत इस पर हमसे बातचीत करते हैं.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान मनजोत बताते हैं, 'एक लंबे समय से इंडस्ट्री में हूं और अपने काम को लेकर थोड़ा सिलेक्टिव भी रहा हूं. मुझसे अक्सर यह सवाल भी किया जाता है कि आखिरकार मैं क्यों केवल हीरो के दोस्त वाले या फिर कॉमिडी किरदार को ही तवज्जों देता हूं. दरअसल मैंने हमेशा से यही सोचा है कि किसी ऐसी फिल्म का ही हिस्सा बनूं, जहां मेरी मौजूदगी का अहसास हो. ऐसा नहीं है कि लीड रोल्स के ऑफर आए नहीं, लेकिन कभी उनमें ऐसी बात नजर नहीं आई कि मैं हामी भर दूं. ये बातें मैं एरोगेंस में आकर नहीं कह रहा, मेरी कोशिश यही है कि मैं खुद को क्रिएटिवली संतुष्ट कर सकूं. मैं ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बस दिखने के लिए नहीं बनना चाहता हूं. मुझे कोई जल्दी नहीं है. मैं जहां भी उससे खुश हूं और आगे भी बेहतर काम की तलाश में हूं. ऊपरवाले की कृपा रही, तो जल्द ही लीड रोल में भी नजर आऊंगा.'
एनिमल ना करने का पछतावा नहीं
बता दें, मनजोत अगर चाहते तो वो 'डंकी' और 'एनिमल' जैसी फिल्म का हिस्सा बन सकते थे. इन दोनों ही फिल्मों का जिक्र करते हुए मनजोत बताते हैं, 'बड़ी ही दिलचस्प कहानी है. एनिमल के लिए मुझे मनजोत नाम के ही किरदार का ऑफर मिला था. जहां रणबीर कपूर अपने पिंड आते हैं और अपने कजिन्स से मिलते हैं. उसमें एक मनजोत नाम का कजिन होता है. मैंने संदीप जी से इस प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात भी की थी. मैंने उनसे कहा कि अगर आपको लगता है कि अगर मैं इस रोल के लिए फिट बैठता हूं और मेरी करियर के लिए सही रहेगा, तो बेशक मैं इसे आपके कहने पर करने को राजी हूं. हालांकि संदीप सर ने खुद ही कहा नहीं, यार.. इतना खास तो नहीं है ये किरदार. फिर इस तरह से मैंने वो फिल्म नहीं की. मैं एनिमल की सक्सेस से बेहद खुश हूं, लेकिन अपने पार्ट के छूटने का कोई पछतावा नहीं है.'
दिली ख्वाहिश है कि राजकुमार हिरानी संग काम करूं
मनजोत आगे कहते हैं, 'डंकी के लिए मैंने ऑडिशन दिया था. मेरी दिली ख्वाहिश है कि मैं राजकुमार हिरानी संग एक बार काम करूं. मैंने सरदार वाले किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि बाद में हिरानी सर ने बुलाकर मुझसे यही कहा कि मैं उस किरदार के लिए थोड़ा छोटा हूं. उन्हें मुझसे ज्यादा उम्र का मैच्यॉर एक्टर चाहिए था. खैर, इस तरह से वो फिल्म मेरे हाथ से छूटी. पर कोई नहीं, किस्मत में अगर लिखा होगा, तो मैं एक बार जरूर इन दोनों ही डायरेक्टर्स के साथ फुल फ्लेज्ड किरदार वाली फिल्म करूंगा.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










