
टैक्स से कमीशन तक... म्यूचुअल फंड में ये सात तरह के हिडेन चार्ज, 25% तक प्रॉफिट कर देते हैं कम!
AajTak
म्यूचुअल फंड में निवेश पर कई तरह के हिडेंन चार्ज वसूले जाते हैं, जो धीरे-धीरे आपकी वेल्थ को कम कर देते हैं. लॉन्गटर्म में यह निवेशकों का 25 फीसदी पैसा साफ कर देता है.
पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोई म्यूचुअल फंड में SIP करता है तो कोई एकमुश्त पैसा निवेश करता है. इस निवेश पर फंड हाउसेज अलग-अलग तरह के चार्ज वसूल करते हैं. यह चार्जेज आपकी कमाई को कम कर सकते हैं.
यह चार्जेज सिर्फ फंड हाउसेज ही नहीं, बल्कि सरकार तक वसूल करती है, जिसके बारे में ज्यादातर निवेशकों को पता भी नहीं है. ये चार्ज आपके रिटर्न में ही छिपे हुए रहते हैं और धीरे-धीरे एक बड़ा प्रॉफिट कम कर देते हैं. इन चार्जेज में Expense Ratio, एग्जिट लोड, पोर्टफोलियो टर्नओभर कॉस्ट, Cash Drag, Regular Plan का Extra Commission और टैक्स आदि शामिल है. आइए जानते हैं इन चार्जेज के बारे में...
Expense Ratio (सबसे बड़ा हिडेन चार्ज) इसे म्यूचुअल फंड में सबसे बड़ा हिडेन चार्ज कहा जाता है. फंड हाउस हर साल यह चार्ज निवेशकों से फंड मैनेज करने के नाम पर वसूलते हैं, जिसमें फंड मैनेजर की फीस, मार्केटिंग एक्सपेंसेज, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंसेस शामिल होता है, जो सीधे नहीं कटता है, बल्कि NAV में एडजस्ट हो जाता है. जैसे अगर फंड 12% रिटर्न दे रहा है और Expense Ratio 2% है, तो आपको असल में 2 फीसदी का ही रिटर्न मिलेगा.
एग्जिट लोड ज्यादातर म्यूचुअल फंउ शुरू करने वाले निवेशक तय समय से पहले ही अपने म्यूचुअल फंड को बंद कर देते हैं. ऐसे में तय समय से पहले पैसा निकालने पर चार्ज लागू होता है, जो आमतौर पर 1 फीसदी होता है. यह चार्ज निवेश के 6 महीने या 1 साल से पहले निकालने पर लगता है. अक्सर निवेशक इसे नजरअंदाज कर देते हैं.
पोर्टफोलियो टर्नओभर कॉस्ट जब फंड मैनेजर बार-बार शेयर खरीदता और बेचता है, तो Brokerage, STT, taxes जैसे चार्ज उसे देने पड़ते हैं, जिसका असर आपके रिटर्न पर पड़ता है. यह चार्ज पूरी तरह से छिपा हुआ रहता है, जो आपका नुकसान करा सकता है.
कैश ड्रैग अक्सर फंड हाउसेज कुछ पैसा कैश में रखते हैं. ऐसे में मार्केट जब ऊपर जाता है तो यह पैसा रिटर्न नहीं देता है और इससे मौके का फायदा नहीं मिल पाता है, यह भी एक तरह का हिडेन कॉस्ट में आता है.













