
टीम इंडिया में चुना गया ये धाकड़ बल्लेबाज, घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने का मिला इनाम
AajTak
विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम में 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा गया है. इसमें अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल है.
बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम में 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा गया है. इसमें अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल है. 25 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते हैं. उन्होंने 2013 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू किया था. 8 साल के घरेलू क्रिकेट के अपने करियर में अभिमन्यु ईश्वरन ने 64 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. उन्होंने 43.57 की औसत से 4401 रन बनाए हैं. अभिमन्यु ने 13 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं.More Related News

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












