
टीम इंडिया को बुलाने के लिए आतुर 'नया' पाकिस्तान... लाहौर-रावलपिंडी में खुलेआम घूमते आतंकियों को कब रोकेगा?
AajTak
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होने जा रही है. अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि भारतीय क्रिकेट टीम इसके लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. हालांकि, पाकिस्तान चाहता है कि टीम इंडिया यहां आए. लेकिन कुछ सबूत हैं जो बताते हैं कि पाकिस्तान की सड़कों पर वांटेड आतंकी खुलेआम घूमते हैं.
जब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली को एफबीआई ने गिरफ्तार किया था, तो उसने खुलासा किया था कि लश्कर-ए-तैयबा का चीफ मिलिट्री कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी था और उसने ही मुंबई में 26/11 अटैक करवाया था. मुंबई अटैक में 175 लोगों की मौत हो गई थी. डेविड हेडली अमेरिका की ड्रग एन्फोर्समेंट एजेंसी (DEA) का एजेंट था.
पाकिस्तान की अदालत ने लखवी को जेल की सजा सुनाई थी. लेकिन अब लखवी बाहर आ गया है और रावलपिंडी और लाहौर की सड़कों पर खुलेआम घूमता है. लाहौर और रावलपिंडी, उन शहरों में शामिल हैं, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को जाना है.
लखवी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अल-कायदा सैंक्शन कमिटी में डाल रखा है. यानी उस पर प्रतिबंध लगा रखा है और वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है. तब से ही लखवी ने अपना नाम अबू वासी रख लिया.
इस्लामाबाद की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉडर्न लैंग्वेज (NUML) में डिपार्टमेंट ऑफ इस्लामिक थॉट एंड कल्चर में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद सईद खुलेआम लखवी का समर्थन करते दिखाई देते हैं. दोनों किसी फिटनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दाढ़ी वाले शख्स को फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेते दिख रहा है. इस शख्स के लखवी होने का दावा है.
इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इन्वेस्टिगेशन टीम (OSINT) ने तीन फेशियल रिकग्निशन प्रोग्राम के जरिए इसकी पहचान की, जिसमें इस शख्स के लखवी होने की पुष्टि होती है.
इस फुटेज में डॉ. जैद हारिस भी नजर आ रहे हैं, जो खुद को इस्लामिक स्कॉलर बताते हैं. वीडियो में मुहम्मद और हारिस, दोनों ही लखवी का गुण-गान करते दिख रहे हैं. ये वीडियो सबसे पहले लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने वाले अकाउंट्स पर देखा गया था.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









