
टल गई कंगना की 'इमरजेंसी', प्रोडक्शन हाउस ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब आएगी फिल्म
AajTak
कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को टाल दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कंगना ने लिखा- हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है.
नया साल कंगना रनौत के लिए अच्छा शुरू हुआ. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की घोषणा की. बताया कि ये 14 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी. साथ ही पोस्टर भी शेयर किया. फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर पहले से एक्साइटमेंट देखी जा रही है. पर अब लगता है कि उनके इस उत्साह को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.
कंगना ने पोस्टपोन की 'इमरजेंसी' की रिलीज वो इसलिए, क्योंकि कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को टाल दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कंगना ने लिखा- हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार कंगना रनौत को आज के समय में मिल रहा है, वो हम सभी के लिए देखना काफी खुशनसीबी की बात है.
"कंगना इस समय अपने देश की सेवा करने में जुटी हुई हैं. और देश के लिए उनका कमिटमेंट इस समय प्रायॉरिटी है. ऐसे में हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को टाल दिया गया है. हम वादा करते हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ हम आपके सामने फिर हाजिर होंगे. और आपको निराश नहीं करेंगे. आप सभी जिस तरह से हमें सपोर्ट कर रहे हैं, वो करते रहें. इमरजेंसी फिल्म जल्द रिलीज होगी."
बता दें कि कंगना रनौत की ये फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है. कंगना ने एक बयान में कहा था कि 'इमरजेंसी' फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. 'मणिकर्णिका' के बाद मेरी ये दूसरी निर्देशित फिल्म होने वाली है. हमारे पास इस बड़े बजट और पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए इंडियन और इंटरनेशनल टैलेंट एक साथ आया है.
दो बार टल चुकी है फिल्म जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत दो बार 'इमरजेंसी' की रिलीज को टाल चुकी हैं. पहले ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. फिर कहा गया कि ये 14 जून 2024 में रिलीज होगी. अब क्योंकि कंगना मंडी जिले से बीजेपी प्रत्याशी हैं, ऐसे में देश की सेवा करना उनका कर्तव्य है. इसलिए हो सकता है कि इलेक्शन के रिजल्ट आने के बाद कंगना अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करें. फैन्स को इंतजार है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











