
झुग्गियों में रहती हैं ये लड़कियां, मजदूरी करते हैं मां बाप, लेकिन टैलेंट देखकर फिदा नेहा कक्कड़
AajTak
अगर इंसान के अंदर टैलेंट है तो कोई मुश्किल उनका रास्ता नहीं रोक सकती है. इस बात को साबित करती हैं ये लड़कियां, जिन्होंने झुग्गी में रहकर, बिना किसी संसाधनों के अपने टैलेंट को निखारा है. इस पूरी जर्नी में इन लड़कियों का साथ दिया है उदय सारेल ने, जो खुद भी इसी बस्ती से आते हैं.
इन दिनों कक्कड़ भाई-बहन का एक गाना काफी वायरल हो रहा है. '12 लड़के साथ घूमें मेरा बॉयफ्रेंड कौन सा...' गाना तो आपने सुना ही होगा. लेकिन हम यहां गाने की बात करने नहीं आए हैं. बल्कि उस गाने पर रील बनाकर डांस कर रही उन लड़कियों के बारे में बताने आए हैं, जो अब फिर से वायरल हो रही हैं. जी हां, फिर से! ध्यान से देखिए, क्या आपको याद आया कि ये वही झुग्गी-बस्ती की लड़कियां हैं, जो रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. इनके ग्रूप का नाम है 'गली गर्ल्स'.
टैलेंट से पाया फेम अगर इंसान के अंदर टैलेंट है तो कोई मुश्किल उनका रास्ता नहीं रोक सकती है. इस बात को साबित करती हैं ये लड़कियां, जिन्होंने झुग्गी में रहकर, जिन्होंने बिना किसी संसाधनों के अपने टैलेंट को निखारा है. इस पूरी जर्नी में इन लड़कियों का साथ दिया है उदय सारेल ने, जो खुद भी इसी बस्ती से आते हैं, और डांस बेस्ड रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. इनके रील वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां से वापस इनकी याद ताजा हो गई.
मध्य प्रेदश के नीमच शहर की एकता कॉलोनी की झुग्गियों में रहने वाली ये लड़कियां डांस दीवाने जूनियर में परफॉर्म कर चुकी हैं. हालांकि ये आगे नहीं जा पाईं, लेकिन उस वक्त के जज नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्तोनजी ने जमकर इनके डांस की तारीफ की थी. कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी ने कहा था कि अब तुम्हारे सपने पूरे होगे, इस मंच से तुम्हारे नए सफर की शुरूआत होगी. इसी शो पर जब इन्होंने अपनी निजी जिंदगी के संघर्षों के बारे में बताया तो सबकी आंखे नम हो गई थीं.
यहीं नहीं गली गर्ल्स को इंडियन आइडल के स्टेज पर भी परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था. जहां नेहा कक्कड़ ने खुद सभी लड़कियों क साथ डांस किया. ये देख गली गर्ल्स की कॉलोनी के सभी लोगों ने इनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया था. मां-बाप की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए थे.
कैसे बनी गली गर्ल्स डांस दीवाने में जब इन लड़कियों का सिलेक्शन हुआ तो सभी खुशी से झूम उठे थे. 14-15 साल की ये लड़कियां सोफिया अब्बासी, रमिला भूरिया, आशा मईडा, अंजलि सारेल और सपना निनामा, उस घर से आती हैं जहां एक वक्त का खाना भी किस्मत से नसीब होता है. वक्त मिला तो सरकारी स्कूल में पढ़ने चली जाती हैं. वरना कभी कृषि मंडी जाकर दिनभर बिखरे अनाज को समेटती हैं, तो पूरा परिवार रात का खाना खा पाता है. मां घरों में बर्तन-पोछा करने का काम करती हैं. किसी के पिता ठेला लगाते हैं, तो किसी के पिता ही नहीं हैं. किसी तरह घर का गुजारा चलता है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












