
'झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं...', राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
AajTak
राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोके जाने का मामला संसद में भी उठा. इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. अब इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा.
संभल के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा हुआ है. राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोके जाने का मामला संसद में भी उठा. इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. अब इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, "बीजेपी-आरएसएस अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल में पीड़ित परिवारों से मिलने जाने से रोकना इसी बात को साबित करता है. दो समुदायों में नफ़रत पैदा करना ही बीजेपी-आरएसएस की एकमात्र विचारधारा है, उसके लिए उन्होंने न केवल संविधान से पारित Places of Worship Act को तार-तार किया, पर अब वो अपने नफरत के बाजार की शाखाओं को हर जगह खोलने पर उतारू हैं."
खड़गे ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी सौहार्द, शांति, भाईचारे, सद्भाव और मोहब्बत की दुकान खोलती चली जाएगी, और विविधता में एकता के तर्ज पर समाज को एकजुट रखेगी. हम झुकेंगे नहीं, पीछे हटेंगे नहीं!"
राहुल गांधी ने क्या कहा?
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए." इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने पुलिस से कहा, "मैं आपकी गाड़ी में संभल जाऊंगा, ले चलिए मुझे." राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी और राहुल गांधी के काफिले को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक दिया गया.
राहुल गांधी ने यूपी बॉर्डर से लौटने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पुलिस ने हमें संभल जाने से रोक दिया. विपक्ष के नेता होने के नाते यह मेरा अधिकार और कर्तव्य है कि मैं वहां जाऊं, फिर भी मुझे रोका गया. मैं अकेला जाने को भी तैयार हूं, लेकिन वे इसके लिए भी नहीं माने. यह संविधान के ख़िलाफ़ है. भाजपा क्यों डरी हुई है - अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पुलिस को आगे क्यों कर रही है? सच्चाई और भाईचारे के संदेश को क्यों दबा रही है?"

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









