झारखंड में सिनेमा हॉल रीओपन करने की मांग, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने CM हेमंत सोरेन से किया आग्रह
AajTak
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा है ''सिनेमा हाॅल बंद होने के बाद भी संचालकों पर बैंक ऋण के ब्याज सहित अन्य की देनदारियां बढ़ती ही जा रही हैं, इस व्यापार में संलग्न व्यवसायी और उनके साथ बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त लोग भी आजीविका संकट का सामना कर रहे हैं.''
लाॅकडाउन से लेकर अब तक प्रदेश में बंद सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को संचालन की अनुमति देने के लिए झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने सोमवार को मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि झारखंड में संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए प्रदेश में अब प्रायः सभी आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है. प्रदेश में अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम हो रहे हैं. यहां तक कि स्कूलों को खोलने के लिए भी सरकार ने एसओपी जारी किया है. ऐसे में सिनेमा हाॅल और मल्टीप्लेक्स को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.