
'जासूस नहीं हूं, बस एक ही गुनाह किया है...', ATS की पूछताछ के 3 दिन बाद सीमा का छलका दर्द
AajTak
UP ATS की पूछताछ के 4 दिन बाद सीमा हैदर ने 'आजतक' से बात की. इस दौरान वह इमोशनल हो गई. कहा कि हर कोई मुझे शक की नजर से देख रहा है. इसका मुझे दुख है. लेकिन मैं कोई जासूस नहीं हूं. मैं तो सिर्फ अपने प्यार यानि सचिन के लिए भारत आई हूं. बस एक गुनाह मैंने किया है कि मैंने भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता चुना.
UP ATS की पूछताछ के तीन दिन बाद पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) मीडिया के सामने आई. 'आजतक' से इंटरव्यू में उसने खुलकर अपनी बात सामने रखी. बताया कि उससे ATS ने क्या-क्या पूछा. सीमा ने कहा कि दुख इस बात का है कि उसे शक की नजर से देखा जा रहा है. वो तो सिर्फ अपने प्यार यानि सचिन की खातिर भारत आई है. लेकिन लोग उसे जासूस समझ रहे हैं.
'आजतक' से बात करते-करते सीमा इमोशनल हो गई. उसने कहा, ''मेरा सिर्फ एक गुनाह है कि मैं पाकिस्तान से सीधे भारत नहीं आई. मैं भारत आने के लिए नेपाल का रास्ता पकड़ा. लेकिन मैं भी मजबूर थी. क्या करती. मैंने काफी ट्राई किया कि मुझे भारत का वीजा मिल जाए. लेकिन नहीं मिला. मैं पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती थी. इसलिए मैं नेपाल के रास्ते भारत आ गई. बस यही मेरा एक गुनाह है.''
सीमा ने कहा कि मैं सचिन से बहुत प्यार करती हूं. सचिन भी मुझसे प्यार करते हैं. इसी प्यार की खातिर मैं यहां आई. सचिन को पाकिस्तान आने को तैयार थे. लेकिन मैं जानती हूं कि अगर ये पाकिस्तान आ जाते तो वहां इन्हें मार दिया जाता. सीमा ने आगे कहा कि मैंने ATS की हर बात का जवाब दिया है. मैं कहीं भी गलत नहीं हूं.
पासपोर्ट के सवाल पर सीमा ने कहा कि 6 में से 4 पासपोर्ट मेरे बच्चों के हैं. दो पासपोर्ट मेरे हैं. इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उसमें मेरा नाम सिर्फ सीमा लिखा था. जबकि, दूसरा पासपोर्ट वैलिड है. सीमा ने बताया, ''एक पासपोर्ट में मेरा सरनेम नहीं था. न उसमें गुलाम लिखा था और न ही अली. सिर्फ सीमा लिखा था. इसलिए वो पासपोर्ट खारिज हो गया था. फिर मैंने दूसरा पासपोर्ट बनवाया. उसमें मेरा पूरा नाम लिखा गया. यानि सीमा गुलाम हैदर. मैंने दोनों ही पासपोर्ट अपने पास रखे थे. इसका मलतब ये नहीं है कि मैं कोई जासूस हूं. दुख बस इतना है कि मेरी बात का कोई यकीन ही नहीं कर रहा.'''
सीमा हैदर ने प्रेमी सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही विवाह रचाने की बात कबूली. सीमा ने कहा कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई, क्योंकि आगे की तरफ काफी भीड़ थी. सीमा ने यह भी दावा किया माला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था? इसलिए उस शादी का सबूत नहीं दे सकते. लेकिन हां शादी नेपाल के होटल नहीं, बल्कि मंदिर में रचाई थी.
'योगी जी और मोदी जी पर पूरा भरोसा है'

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










