
जापान में सुखोई उड़ाएंगी देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी, युद्धाभ्यास में लेंगी हिस्सा
AajTak
देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है. अवनी युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए जापान जा रहे भारतीय वायु सेना के दल में शामिल हैं. अवनी चतुर्वेदी इसके साथ ही देश की पहली ऐसी महिला फाइटर पायलट बन जाएंगी जिसने अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में लड़ाकू विमान उड़ाया हो.
भारतीय वायु सेना की पहली महिला फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी एक और रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं. अवनी चतुर्वेदी जापान में होने जा रहे युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रही हैं. इसके साथ ही वो भारत की ऐसी पहली महिला फाइटर पायलट बन जाएंगी जिसने किसी अतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में शिरकत की हो. अवनी चतुर्वेदी जल्द ही जापान के लिए रवाना होंगी जहां उन्हें युद्धाभ्यास में शामिल होना है.
स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी सुखोई 30MKI की पायलट हैं. अवनी जापान के ओमितामा स्थित हयाकुरी एयरबेस और सयामा स्थित इरुमा एयर बेस के आसपास एयरस्पेस में 16 से 26 जनवरी तक चलने वाले युद्धाभ्यास वीर गार्डियन 2023 के लिए भारतीय वायु सेना के दल में शामिल हैं. अवनी की कोर्स मेट और देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलट में से एक स्क्वाड्रन लीडर भावना कांत ने आजतक से बात करते हुए सुखोई की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि Su-30MKI भारतीय वायु सेना के स्वदेशी हथियार प्रणाली से लैस सबसे अच्छे और सबसे घातक प्लेटफॉर्म्स में से एक है. भावना कांत ने कहा कि Su-30MKI एक बहुमुखी मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो हवा से जमीन और हवा से हवा, एक साथ दोनों ही तरह के मिशन को अंजाम देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि इस विमान की खासियत ये है कि ये तीव्र और कम, दोनों ही तरह की गति के साथ हमला कर सकता है.
भावना कांत ने कहा कि मल्टीपल रिफ्यूलिंग की वजह से ये लड़ाकू विमान लंबी दूरी के मिशन को अंजाम देने की क्षमता रखता है. उन्होंने आगे कहा कि इस लड़ाकू विमान को आसानी से नवीनतम हथियारों से लैस किया जा सकता है और आसानी से मिशन को अंजाम दिया जा सकता है. एक महिला फाइटर पायलट के तौर पर कैसा महसूस होता है, इस सवाल के जवाब में भावना ने कहा कि विमान को ये नहीं पता होता कि उसे पुरुष उड़ा रहा है या महिला.
उन्होंने कहा कि हमें सम्मानित फोर्स का हिस्सा होने पर गर्व है. गौरतलब है कि तीन महिला फाइटर को भारतीय वायु सेना में तैनात किया था. इनमें अवनी चतुर्वेदी के साथ ही दो और महिलाएं भी थीं. भावना कांत भी उनमें से एक हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









